spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda ने कर दी मौज, सस्ते दाम पर ले आया यह नया स्कूटर, नाम ही स्टाइलिश

Honda Stylo 160: टू व्हीलर मार्केट में होंडा का जलवा है, कंपनी का एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, अब कंपनी ने अपने नया स्कूटर Honda Stylo 160 का पेटेंट रजिटर्ड करवाया है। अनुमान है कि यह दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगा। इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, यह स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आएगा। आइए आपको नए स्कूटर की डिटेल और कीमत बताते हैं।

LED लाइटिंग और डिजिटल कंसोल

होंडा स्टाइलो में 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 16bhp की पावर और 15Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह स्कूटर LED लाइटिंग और डिजिटल कंसोल के साथ आएगा। नाम की तरह इसमें जबरदसत स्टाइल मिलेगा। यह स्कूटर गोल हेडलाइट के साथ आएगा। इसमें सिंगल-पीस सीट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

45 की मिलेगी माइलेज, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम

Honda Stylo 160 करीब 45Km/l की माइलेज देगा। इसमें 118 Kg का वजन मिलेगा। यह स्कूटर 12-इंच अलॉय व्हील के साथ मिलेगा। इसमें सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है। इसमें की-लैस स्टार्ट सिस्टम और एक USB चार्जर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts