spot_img
Wednesday, July 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

Kawasaki Z650: कावासाकी की बाइक में स्टाइलिश लुक और हाई स्पीड मिलती है। कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Kawasaki Z650. इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, इसे इसे धांसू लुक्स देते हैं। यह बाइक केवल 1 वैरिएंट में ही ऑफर की जा रही है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं।

649cc का इंजन और हाई स्पीड

Kawasaki Z650 शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपये में आती है। यह रेसर लुक बाइक डैशिंग फ्रंट लुक में मिलती है।  इसमें आरामदायक सीट और हाई एंड रियर लुक दिया गया है। यह बाइक हाई पावर 649cc के इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में 191 किलोग्राम का वजन है, सड़क पर तेज स्पीड में इसे कंट्रोल करना आसान है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

15 लीटर का फ्यूल टैंक

Kawasaki की इस बाइक में हाई पावर के लिए 67.31 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का टॉर्क मिलता है। बाइक में हाई पिकअप के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए 15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे हाई क्लास फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 212 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts