spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Toyota की इस नई कार ने उखाड़ दिए सबके ‘घूंटे’ अब तो भाई महिंद्रा, मारुति सबकी सेल्स गिरेगी

    Toyota  Innova HyCross: टोयोटा कंपनी का भारतीय मार्केट में बस नाम ही काफी है, लोग आंख बंद करके इस कंपनी की गाड़ियां खरीदते हैं। सबसे ज्यादा बाजार में इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल की डिमांड है। इसी कड़ी में कंपनी अपने ग्राहकों के लए इनोवा का नया टॉप वेरिएंट GX(O)  लेकर आई है। खास बात यह है कि ब्लैक थीम में इस नए वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपए से शुरू होती है। कार में डिजिटल फीचर्स मिलते हैं।

    यह 7 और 8-सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन के साथ आती है

    कार में टोटल 7 एक्सटीरियर कलर उपलब्ध है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। यह 7 और 8-सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन के साथ उपलब्ध है। कंपनी की इस नई कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमेटिक AC जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। कार में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    कार में मिलेगी 23 Kmpl की माइलेज

    कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आताह । कार में 174hp की पावर जनरेट होती है। यह कार सड़क पर 23 Kmpl की हाई माइलेज देता है। इस एसयूवी कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm की है, जिससे ये कम जगह से आसानी से निकल जाती है। इस गाड़ी में इसमें 10-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट दी गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts