Hyundai Creta EV: Hyundai Motor India भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी दमदार एंट्री कर रही है। Hyundai India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रेटा ईवी (Creta EV) का टीजर पेश किया है। कंपनी ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है । हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वेरिएंट्स में आएगी ,एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस। जिसमें 3 मैट कलर ऑप्शंस भी होंगे।
यह भी पढ़ें- Kia Syros vs Maruti Brezza: कौन सी Sub-4 मीटर SUV है दमदार?
जानें इसकी रेंज और फीचर्स के बारे में
यह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा भारत में ऑफर किये जाने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में लग्जरी ईवी कार IONIOQ 5 है और इसके अलावा Hyundai Kona भी ईवी कैटेगरी में बेची जाती है लेकिन अब कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Creta का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आ रही है। लंबे समय से Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा था लेकिन अब इस कार को लॉन्च करने का समय आ गया है। इस जनवरी में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी। कंपनी ने 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक चार्जर प्लग प्वाइंट और कार का फ्रंट हिस्सा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा चार्जर प्वाइंट से कार के चार्ज होने का वीडियो शामिल है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। ये एक्सपो 17-22 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा। इस कार का सीधा मुकाबला Maruti e-Vitara से होगा, जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इसकी खासियत जानते हैं कंपनी का दावा है कि DC चार्जिंग पर क्रेटा इलेक्ट्रिक को 10% से 80% चार्ज होने में सिर्फ 58 मिनट लगेंगे। इलेक्ट्रिक क्रेटा को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ उतारा जा रहा है। 51.4 kWh जो कि लंबी रेंज के लिए, कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में ड्राइविंग रेज 473 किलोमीटर होगी। 42 kWh के बैटरी पैक में सिंगल चार्ज में रेंज 390 किलोमीटर होने का दावा किया गया है।जबकि 11kW स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स चार्जर से 100% चार्ज करने में इसे 4 घंटे का वक्त लगेगा।
जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
ह्युंदई मोटर इंडिया ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि कंपनी भारत में तेजी से चार्जिंग स्टेशन का विस्तार कर रही है, ताकि EV को अपनाना ज्यादा आसान और प्रैक्टिल हो सके। क्रेटा इलेक्ट्रिक में i-Pedal टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ड्राइवरों को सिर्फ एक्सीलरेटर पेडल का इस्तेमाल करके कार की स्पीड बढ़ाने, धीमा करने और यहां तक कि पूरी तरह से रोक भी सकता है, इससे ड्राइविंग में नया अनुभव मिलता है।
कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है, उम्मीद है कि 17 जनवरी को जब इसे लॉन्च किया जाएगा तभी कीमतों का भी ऐलान होगा। नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर मिल सकते हैं।सेफ्टी को देखते हुए कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं।साथ में पैनारॉमिक सनरूफ भी मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी फीचर्स के बारे में नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें- नई 125cc स्पोर्ट्स बाइक रेंज के साथ Aprilia ने बदला खेल, जानें क्या है खास