spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की यह Suv, Creta को देती है टक्कर, 26 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी

Maruti cars: मारुति सुजुकी से सस्ती गाड़ियां कोई नहीं देता। कंपनी पांच सीटर और सात सीटर गाड़ियों में सीएनजी भी ऑफर करती है। ऐसी ही कंपनी की एक मल्टी पर्पज कार है Ertiga. यह कार 1462 cc के इंजन पावर के साथ आती है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह 4 सिलेंडर कार है, जिसमें हाई पावर इंजन और जबरदस्त पिकअप मिलता है।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

कंपनी के अनुसार यह कार सीएनजी पर 26.11 km/kg की माइलेज देती है। कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका सीएनजी वर्जन 11.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में 102 bhp की पावर और 136.8 Nm का टार्क जनरेट होता है। कार में हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायर

Maruti Ertiga यह हाई पिकअप कार है, जो सड़क कार में रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो मिलती है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायर मिलते हैं। कार में बड़ी ग्रिल और स्टाइलिश लाइट दी गई है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार में क्रूज कंट्रोल और डुअल-टोन सीट फैब्रिक का ऑप्शन आता है। इसमें एलईडी लाइट आती हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts