spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इस सस्ती कार ने उड़ा दिए Maruti के ‘परखच्चे’ दबाकर हो रही सेल

Renault Kwid: इंडिया में एंट्री लेवल सस्ती गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है, यह कार हाई माइलेज देती हैं और इनमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाजार में ऐस ही एक धांसू कार है Renault Kwid. यह कार 22 kmpl की माइलेज देती है। इसमें चार वेरिएंट आते हैं और यह पांच सीटर कार है। कार का बेस मॉडल 4.69 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है।

कार में 999 cc का इंजन

Renault Kwid का स्पोर्ट्स वेरिएंट भी आता है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। टॉप वेरिएंट 7.82 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देता है। कार में चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आता है। यह कार छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। कार में 999 cc का इंजन आता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल

कार में डुअल टोन कलर ऑप्शन अवेलेबल है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं। कार में एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और अट्रैक्टिव कलर का ऑप्शन है। कार की लंबाई 3731 mm की, चौड़ाई 1579 mm और हाइट 1474 की है। कार में 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts