- विज्ञापन -
Home Business Aadhar Card Update: यूआईडीएआई का बड़ा फैसला, आधार में होंगे ये बड़े बदलाव;...

Aadhar Card Update: यूआईडीएआई का बड़ा फैसला, आधार में होंगे ये बड़े बदलाव; जानिए पूरी डिटेल

- विज्ञापन -

Aadhar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में उपयोग किया जाने वाला सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है। बैंक, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या अन्य कोई जरूरी काम इसके बिना आज के समय में कुछ नहीं होता। भारत के नागरिकों के लिए ये जरूरी आईडी बन गया है। बैंक में आपको छोटा सा काम हो या बड़ी रकम निकालनी हो आधार कार्ड जरूरी है। अब UIDAI ने भी आधार में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट करनी जरूरी है। 

हर10 साल में होगी बायोमैट्रिक अपडेट 
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने कहा है कि “सभी राज्य इसके सरकारी दायरे को बढ़ाए। इसके तहत UIDAI लोगों को हर 10 साल में अपना आधार और बायोमैट्रिक डीटेल्स को अपेडट करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हालांकि UIDAI ने ये भी कहा है कि इसे जबरदस्ती के रूप में ना देखा जाये ,बल्कि इसे एक सलाह के रूप में स्वीकार करना चाहिए।” 

डाटा रहेगा सुरक्षित
UIDAI ने कहा कि “ऐसा करने से फर्जी आधार पर भी रोक लगेगी और साथ ही आधार कार्ड धारको के द्वारा दिया जाने वाला डाटा भी पूरी तरह  सुरक्षित होगा।” UIDAI की ओर से दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार , कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से हर दस साल में अपना  बायोमैट्रिक्स और डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करवा सकता हैं। हालाँकि अभी ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है ,फिलहाल ये एक सलाह है।

सरकारी आंकड़े
आधार अपडेट को लेकर अगर सरकारी आंकड़े की बात की जाये तो देश में 0-5 साल के वित्तीय वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच 79 लाख आधार एनरोल किए हैं। वहीं, 5 साल से ज्यादा उम्र के 2.64 करोड़ बच्चों के पास 31 मार्च 2022 तक बाल आधार था। हालांकि जुलाई 2022 में ये आंकड़ा बढ़कर 3.43 करोड़ हो गया। अभी 18 साल से ज्यादा आयु के देश में  93.41 फीसदी आधार बन चुके है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version