- विज्ञापन -
Home Business Business Idea: मात्र 15 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस,...

Business Idea: मात्र 15 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस, आमदनी होगी लाखों में, जानें कैसे

- विज्ञापन -

Business Idea: आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ज्यादातर लोग नौकरी करने के बजाय ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताते हैं। इसमें आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में घर बैठे लाखों रुपये की आमदनी निकल सकते हो। आपको बता दें, हर साल लगभग 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल पैदा होता है। वही, भारत में 277 मिलियन टन से अधिक वेस्ट मटेरियल पैदा होता है। आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात आपको बता रहे हैं, वेस्ट मैटेरियल का ही बिजनेस है। आइये कैसे करें ये बिजनेस, आपको आगे बताते हैं — 

वेस्ट मैटेरियल बिजनेस 

आज के समय में घर में बहुत सा वेस्ट मैटेरियल पैदा होता है, जिसे हम कबाड़ समझ कर कबाड़ी वाले को दे देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी कबाड़ और वेस्ट मैटेरियल वेस्ट मैटेरियल (Recycling Business Ideas) से लोग हर रोज लाखों रुपये कमाते हैं। दुनियाभर में इस वेस्ट मैटेरियल का बहुत बड़ा दायरा है, जहाँ लोग इस कबाड़े से बिजनेस कर घर बैठे लाखों रुपये का कारोबार करते हैं। आपको बता दें, पूरी दुनिया में हर साल कम से कम  2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल उत्पन्न होता है और वहीं, भारत में ये वेस्ट मटेरियल हर साल  277 मिलियन टन से अधिक होता है। 

कैसे करें बिजनेस 

अपनी गली महोल्लों में कबाड़ी वालों को तो सभी ने देखा है, जो आपके घर में पड़ा वेस्ट मैटेरियल सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचते हैं। आपको पता है इन वेस्ट मैटेरियल (Waste material) को रिसाइकल कर इनसे बहुत सारी चीजें बनाई जाती है, जैसे- घर की सजावट के आइटम, ज्वेलरी, पेंटिंग्स आदि। वेस्ट मैटेरियल को रिसाइकल कर सामान बनाने के लिए आपको सबसे पहले वेस्ट मैटेरियल एकत्र करना होगा, जिसके बाद आप इसे रिसाइकल कर कुछ भी सामान बना सकते हैं। जैसे- टायर से सीटिंग चेयर, जिसे आप कम से कम 700 रुपये में बाजार में बेच सकते हैं। इसके अलावा  प्याला, लकड़ी के क्राफ्ट, केतली, ग्लास, कंघा व अन्य होम डेकोरेशन सामान भी बना सकते हैं। आपको बता दें, इन सामानों की बिक्री बहुत अच्छी कीमत पर कई ई-काॅमर्स कंपनियां करती है। 

खरीद सकते हैं वेस्ट मैटेरियल 

इस बिजनेस की आज के समय में बहुत डिमांड है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा वेस्ट मैटेरियल (Waste material) नहीं है, तो नगर निगम से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं, जो ऐसे कस्टर्मस को वेस्ट मैटेरियल उपलब्ध कराते हैं। इसके बाद आप उसमे से अपने काम की चीजें निकल उसे रिसाइकल कर उनसे अलग-अलग सामान तैयार कर सकते हैं। 

एक महीने में आठ से दस लाख का टर्न ओवर

आज हम आपको वेस्ट मैटेरियल से कमाई लाखों (Millions) की कमाई करने वाले ‘द कबाड़ी डॉट कॉम’ स्टार्टअप के ओनर  शुभम के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शुरुआत में एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ ये काम शुरू किया था। शुरूआती दौर में ये घर-घर जाकर कबाड़ उठाने का काम करते थे। उसके बाद आज ये ऐसे लोगो को कबाड़ उपलब्ध कराते हैं, जो इसे रिसाइकल कर इनसे नए नए सामान तैयार करते हैं। स्टार्टअप के ओनर शुभम ने बताया कि आज उनका एक महीने का टर्न ओवर (Turnover)आठ से दस लाख रुपये है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version