- विज्ञापन -
Home Business FD Rates: न्यू ईयर पर यूको बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी,...

FD Rates: न्यू ईयर पर यूको बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए क्या है पूरी खबर

- विज्ञापन -

FD Interest Rates: नए साल पर कई बड़े बैंक एफडी स्कीम पर ग्राहकों को खुशखबरी दे रहे हैं। इस लिस्ट में एक और बैंक का नाम जुड़ गया है, जिसने एफडी स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ा दी है। अब सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने भी एफडी स्कीम पर मिलनी वाली ब्याज दरों में वृद्धि की है। यूको बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने एफडी ब्याज दरों में 25 बीपीएस वृद्धि एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक की अवधि वाली एफडी स्कीम में की है। इसके अलावा बैंक आम नागरिकों को 666 दिनों में मैच्योरहोने वाली एफडी पर अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों की एफडी स्कीम पर 7.25% की डर से ब्याज दे रहा है। 

यूको बैंक एफडी रेट्स 

यूको बैंक अपनी 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम (FD Scheme) पर 2.90% की दर से ब्याज दे रहा है। 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 3.00% ब्याज दर दे रहा है और 46 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 4.00% की ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा यूको बैंक 121 से 150 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 4.50% की ब्याज दर दे रहा है। 

2 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दर 

यूको बैंक (UCO Bank) 151 और 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम (FD Scheme) पर 5.00% ब्याज दर दे रही है, 181 और 364 दिनों में मच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 6.00% ब्याज दर दे रहा है। वहीं, बैंक 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर जमा की गयी राशि पर 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर 6.35% से बढ़कर 6.50% ब्याज दर हो गयी है। इसके अलावा एक साल से ज्यादा और दो साल से कम जमा की गयी रकम पर 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर ब्याज दर में 6.20% से बढ़ाकर 6.30% तक कर दी है। इसके साथ ही 2 से 5 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 20 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद ब्याज दर 6.00% से बढ़ाकर 6.20% तक कर दी है। 

5 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दरें 

यूको बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल या उससे ज्यादा समय में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम (FD Scheme) में 10 बीपीएस की वृद्धि की है, जिसके बाद ब्याज दर 6.00% से बढ़ाकर 6.10% तक कर दी है। वहीं, बैंक 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 6.50% की दर से ब्याज दे रहा है, जिसमें बैंक ने 25 आधार अंकों की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा यूको बैंक 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम में 6.75% की दर से ब्याज दे रहा है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version