spot_img
Wednesday, July 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पैसा कर लीजिए तैयार, इस हफ्ते Share Market में धूम मचाने आ रहे हैं ये 6 IPO, जानिए पूरी डिटेल्स

New IPO: इस सप्ताह आईपीओ मार्केट में काफी गहमा-गहमी रहने वाली है। इस हफ्ते 6 नए IPO मार्केट में आएंगे। जिसमें 1 मैनबोर्ड और 5 SME IPO हैं। ये 6 आईपीओ मार्केट से तकरीबन 500 करोड़ रुपये जुटाएंगे। इसके अलावा इस हफ्ते 6 शेयरों की stock एक्सचेंजों पर लिस्टिंग भी होगी। मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दो माह में बाजार में कई IPO लॉन्च होने हैं। फिलहाल कम से कम 25 कंपनियों के IPO Application सेबी के पास पेंडिंग रखें हैं। जबकि 30 कंपनियों को IPO लॉन्च करने के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई।

इस week आ रहा यह मैनबोर्ड IPO

इस हफ्ते एक मैनबोर्ड IPO आ रहा है। यह BLS ई-सर्विसेज का आईपीओ (BLS E-Services IPO) है। यह IPO 30 जनवरी को सदस्यता ( subscription) के लिए खुलेगा और 1 फरवरी को बंद होगा। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू (Fresh equity issue) है। इसमें 2.3 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में कंपनी ने 129-135 रुपये प्रति शेयर का वैल्यू बैंड रखा है। IPO में एक लॉट 108 शेयरों का है। इस IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) के लिए, रिटेल निवेशकों के लिए 10 पर्सेंट और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ( Non-Institutional Investors) के लिए 10 फ़ीसदी रिजर्व रखा है। यह कंपनी सरकार और सर्विस पार्टनर्स (service partner) द्वारा दी जाने वाली अन्य सर्विसेज के access के लिए पोर्टल संचालित करती है। यह शेयर आज यानी रविवार को 140 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखा गया। ऐसे में इसके शीर्ष पर बने रहने की उम्मीद है।

ये हैं 5 एसएमई IPO

5 SME आईपीओ में से शीर्ष पर मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ (Megatherm Induction IPO) है। जो 29 जनवरी सोमवार को खुलेगा और दो दिन बाद 31 जनवरी को बंद हो जाएगा। यह शेयर 49.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू (Fresh issue) है। इसका प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से है। यह शेयर 75 रुपये के GMP पर ट्रेड किया‌।

हर्शदीप हॉर्टिको आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। कंपनी आईपीओ से 19.09 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ में प्राइस बैंड 42-45 रुपये प्रति शेयर है।

मयंक कैटल फूड (Mayank Cattle Food) का IPO 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा। इस शेयर का प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर है। इससे कंपनी 19.44 करोड़ रुपये जुटाएगी।

बवेजा स्टूडियोज (Baweja Studios) का IPO 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच market में खुलेगा। यह 97.20 करोड़ रुपये का‌ IPO है। यह संडे को 25 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का IPO प्राइस 180 रुपये है।

गेब्रियल पेट स्ट्रैप्स (gabriel pet strap) का IPO 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बाजार में रहेगा। यह 8.06 करोड़ का IPO है।

यह भी पढ़ें: देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का MARKET CAP गिरा, AIRTEL सहित 3 ने दिखाई बढ़त, जानिए शेयर बाजार का ताजा हाल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts