- विज्ञापन -
Home Business Gold Rate Today: उच्चतम कीमत से 5 हजार रुपये सस्ता मिल रहा सोना, जानिए...

Gold Rate Today: उच्चतम कीमत से 5 हजार रुपये सस्ता मिल रहा सोना, जानिए अपने शहर के दाम

- विज्ञापन -

Gold Rate Today: इन दिनों भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करे सोने के आज के दामों की तो सोना अपनी उच्चतम कीमत से 5 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। देश में आज  24  कैरेट सोने की कीमत 51,870  रुपये है। वही, कल ये कीमत 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। अब बात करे 22 कैरेट सोने की कीमत की तो आज ये कीमत 47,000  रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल 22 कैरेट सोना 47,900 रूपये की कीमत पर मिल रहा था।  

अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत

देश के अलग-अलग शहरों में की सोने कीमत की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है , तो 22 कैरेट सोना यहां 47,600 रुपये का 10 ग्राम है। कोलकाता और मुम्बई में 24 कैरेट सोने के दाम 51,100  रुपये है वहीं, 22 कैरेट सोना यहां 47,240  रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत यहां 49,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 45 ,550  रुपये प्रति 10 ग्राम है। बंगलुरु में 10 ग्राम 22 कैरेट की शुद्धता वाला सोना 45,700  रुपये है और 24 कैरेट वाले सोने के दाम  यहाँ 49,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हैदराबाद में भी 24 कैरेट सोना 49,850 रूपये प्रति 10 ग्राम ही मिल रहा है जबकि यहाँ 22 कैरेट सोना 45,700 रूपये प्रति दस ग्राम है। अब बात करें केरल की तो केरल मे भी 22 कैरेट सोने की कीमत 45,700 रुपये है और 24 कैरेट सोने की की कीमत 49,850 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं, पुणे में 22 कैरेट सोना 46,800 रूपये का दस ग्राम मिल रहा है और 24 कैरेट सोने की कीमत यहाँ 49,800 रुपये मिल है।

सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें। यह सोने की सरकारी गारंटी होती है। अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 ,23 कैरेट सोने पर 958 , 22 कैरेट सोने पर 916 , 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन की ओर से केंद्र सरकार  के द्वारा सोने- चांदी के दाम हर रोज जारी किये जाते। आप 22 कैरेट और 24  कैरेट सोने  की खुदरा कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए  थोड़ी देर में ही सोने के ताजा भाव  आपको पता चल जाएंगे। इसके साथ ही  ताजा अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर  भी विजिट कर सकते है । अगर आप भी सोने की खरीदाने  की सोच रहे है , तो पहले अपने शहर में  सोने के दाम जान लें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version