Income Tax Return: भारत में जिन लोगों की कमाई इनकम टैक्स के आधीन आती हैतो उनसे इनकम टैक्स विभाग टैक्स वसूलता है। देश में इनकम टैक्स भरने के पैनकार्ड की जरूरत होती है। भारत का प्रत्येक नागरिक जो इनकम टैक्स भरता है उसके पास 10-अंकीय विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जो पहचान पत्र पर स्थायी खाता संख्या (PAN) के रूप में होती है। वहीं, अगर किसी नाबालिग की इनकम भी टैक्सेबल हो और उसके पास पैनकार्ड नहीं हो तो कैसे उसका पैनकार्ड बनवाया जा सकता है।
क्या है इनकम टैक्स स्लैब
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नियमों के अनुसार नाबालिग भी पैनकार्ड बनवा सकते हैं और इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। किसी नाबालिग की इनकम अगर 15000 रुपये महीना से ज्यादा है, तो वो भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। हालांकि आईटीआर फाइल करने के लिए पैनकार्ड बहुत जरूरी है। आपको बता दें, इनकम टैक्स विभाग की ओर पैनकार्ड बनवाने के लिए कोई न्यूनतम आयु तय नहीं की गयी है।
इनकम टैक्स
भारत में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा इनकम टैक्स (Income Tax) के दायरे में आती है और अगर किसी नाबालिग की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो वह टैक्सेबल है। टैक्स फाइल करने के लिए पैनकार्ड बहुत जरूरी होता है। अगर कोई माता-पिता अपने बच्चें के नाम पर इन्वेस्ट करता है और इन्वेस्ट की गयी रकम का लाभार्थी भी बच्चा ही है या फिर बच्चें के नाम पर ही बैंक खाता है तो पहली सैलरी आने पर ही नाबालिग के पैनकार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
इनकम टैक्स रिटर्न
पैनकार्ड (Pancard) बनवाने के लिए नाबालिग के माता-पिता या फिर अन्य कानूनी अभिभावकों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। नाबालिग की ओर से आईटीआर (ITR) फाइल करने की जिम्मेदारी भी नाबालिग के अभिभावक की ही होती है। आपको बता दें, नाबालिग के नाम पर जारी किये गए पैनकार्ड पर उसके हस्ताक्षर और फोटो नहीं होगा, इसलिए इस पैनकार्ड को पहचान के लिए यूज नहीं किया जा सकता है। 18 वर्ष की आयु होने के बाद बच्चें के पैनकार्ड को अपडेट करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कैसे बनवाएं नाबालिग का पैनकार्ड
– नाबालिग का पैनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल वेबसाइट पर नेविगेट करना होगा।
– इसके बाद फॉर्म 49A भरना होगा और निर्देशों को पढ़ना होगा।
– फिर माता-पिता की तस्वीरें अपलोड करनी होगी।
– अन्य आवश्यक कार्रवाई के साथ नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।
– इसके बाद माता-पिता के हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
– शुल्क पेमेंट करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद एक संख्या दी जाएगी, जिसका यूज किसी आवेदन की स्थिति में जांच के लिए किया जा सकता है।
– इस प्रक्रिया के बाद पैन कार्ड 15 दिनों के भीतर डिलीवर हो जाएगा।