spot_img
Friday, May 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Pancard: पैनकार्ड खो गया है तो ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट पैन कार्ड, जानें क्या है प्रोसिस

Duplicate Pan Card: पैनकार्ड (Pancard) आज के समय में बहुत जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक है, जिसकी जरूरत हर छोटे-बड़े लेनदेन के लिए पड़ती है। बैंक खाते के साथ भी पैनकार्ड लिंक होना बहुत आवश्यक है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैनकार्ड नहीं है, तो इसके बिना कई वित्तीय काम अटक सकते हैं। बिना पैनकार्ड के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाती है। इसलिए अगर पैनकार्ड कहीं खो जाए तो बड़ी मुश्किल हो सकती है। अगर आपका भी पैनकार्ड कहीं खो जाएं तो डुप्लीकेट पैनकार्ड (Duplicate Pan Card) कैसे बनवाएं, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

आसान है डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवाने का तरीका 

अगर आप भी डुप्लीकेट पैनकार्ड (Duplicate Pan Card) बनवाना चाहते हैं, तो आज हम आपको उसकी प्रक्रिया बताते हैं। डुप्लीकेट पैन कार्ड में ओरिजनल पैन कार्ड के आधार पर ही डिटेल्स दी जाएगी। इसके अलावा इसमें कोई भी नई जानकारी अपडेट नहीं की जा सकती है।

क्या है प्रक्रिया 

1. डुप्लीकेट पैनकार्ड (Duplicate Pan Card) बनवाने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां जाकर ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। आपको बता दें, ये ऑप्शन उन के लिए है, जिनके पास पहले से पैन नंबर है।
2. यहां रीप्रिंट के ऑप्शन में एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें बाएं मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी राइट टिक नहीं करना है। इस प्रोसिस के बाद फॉर्म जमा करने के बाद एकनॉलेजमेंट रसीद मिलेगी। इसके बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए 110 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा विदेश में रहने वाले भारतियों को डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए 1011 रुपये देने होंगे।
3. अब इस रसीद का प्रिंट निकाल कर इस पर अपनी एक फोटो लगाकर उस पर अपने हस्ताक्षर करें। अब इस रसीद को आईडी, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय के पते पर सेंड करना होगा।
4. ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर ही आपके डॉक्यूमेंट्स NSDL के कार्यालय पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद 15 दिन में आपको अपना डुप्लीकेट पैनकार्ड मिल जाएगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

– डुप्लीकेट पैनकार्ड (Duplicate Pan Card) के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
– इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘Reprint of PAN Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
– अब ओटीपी के लिए ईमेल और मोबाइल में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
– मोबाइल और ईमेल आपके ओरिजनल पैनकार्ड से लिंक होना चाहिए।
– इसके बाद ओटीपी जेनरेट पर क्लिक करें।
– अब आपके मोबाइल या ईमेल पर एक मैसेज आएगा।
– इस मैसेज से आप अपना ई-पैन कार्ड दोमलोड कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts