spot_img
Sunday, May 12, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

PM SVANidhi Yojana : बिना कुछ गिरवी रखे सरकार दे रही 50 हजार का लोन, अभी करें अप्लाई

PM SVANidhi Yojana : केंद्र सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की आर्थिक सहायता के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है। इसके तहत सरकार रेहड़ी-पटरी वालों बिना कुछ गिरवी रखे और कम ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का लोन देती है। इसकी मदद से सरकार इन छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।

क्या है पीएम-स्वनिधि योजना? (PM SVANidhi Yojana)

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने देश के स्ट्रीट वेंडर्स (Loan for Street Vendors) को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को 50,000 रुपये तक का लोन देती है। वेंडर्स बिना कुछ गिरवी रखे आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए विक्रेता किसी भी सरकारी बैंक में फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी अटैच करके बैंक में जमा करना करें। इसके अलावा आवेदक के पास मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। एक बार लोन स्वीकृत हो जाने पर, विक्रेता को ऋण की पहली किस्त उनके खाते में जमा कर दी जाती है।

बता दें कि यह लोन तीन किस्तों में उपलब्ध है। विक्रेता को एक साल के अंदर लोन चुकाना होगा। इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए पहली बार 10 हजार रुपये तक का लोन अप्लाई किया जाता है। अगर आप ये लोन चुका देते हैं, तो आपको दूसरी बार में दुगनी राशि यानी 20 हजार का लोन मिलेगा। वहीं तीसरी बार में 50 हजार तक का लोन मुहैया कराया जाएगा।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि)
  • पते का प्रमाण (बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि)
  • आपकी रेहड़ी-पटरी की तस्वीर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts