- विज्ञापन -
Home Business Rare Coins: ये 2 रुपए का पुराना सिक्का आपकी कंगाली करेगा खत्म, कीमत...

Rare Coins: ये 2 रुपए का पुराना सिक्का आपकी कंगाली करेगा खत्म, कीमत है 10 लाख रुपए! जानिए पूरी डिटेल्स

- विज्ञापन -

Rare Coins and Note: हमारे पास बहुत से ऐसे पुराने नोट व सिक्के मौजूद होते हैं जिनकी आज के समय में कीमत लाखों रुपए होती हैं। सोशल मीडिया कईं ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो पुराने नोट व सिक्कों की Online बिक्री करती है और जिन लोगों को एंटीक चीजें इकट्ठा करना पसंद होता है वह इन्हें मोटी रकम में खरीदने को तैयार रहते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को धार्मिक व अपने लकी नंबर पर भरोसा होता है वह भी इन नोट व सिक्कों को खरीदने में दिलचस्पी रखती हैं जिनमें 786 नंबर सबसे लकी नंबर माना जाता है। नए व पुराने नोट में अगर ये नंबर मिल जाए तो आप घर बैठे—बैठे ही लखपति बन सकते हैं। अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तो इस नंबर वाले नोट की कीमत कई लाख व करोड़ भी हो सकती है। साथ ही पुराने सिक्के भी बाज़ार में खूब बिकते रहते हैं और लोग इन्हें बेचकर खासा लाभ कमाते हैं। 

नोट व सिक्के में क्या होना चाहिए खास?

हम जिस किसी भी नोट की बात करें उसमें स्पेशल नंबर 786 अगर है तो वह नोट आपके लिए बहुत लकी साबित होगा। खासकर अगर किसी पुराने नोट पर ये नंबर अंकित है तो और भी ज्यादा अच्छा होगा। इसके अलावा हम बात करेंगे 2 रुपए के पुराने सिक्के की जिसकी कीमत लाखों में है। यह सिक्का साल 1961 में जारी किया गया था और इस सिक्के पर ‘2 रूपए का पचासवां भाग” लिखा हुआ है । इस खास सिक्के की जगह आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसके अलावा 1 रुपए का यह खास सिक्का (Rare Coins) भी बेहद दुर्लभ माना जाता है। यह सिक्का साल 1918 में यानी ब्रिटिश काल में जारी किया गया था। इस सिक्के की कीमत बाजार में करीब 9 लाख रुपए है।

Online कैसे बेचे सिक्के ? 

2 रुपए के सिक्के को आप www.ebay.com या  www.cinebazaar.com वेबसाइट पर बेच सकते है। 

सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

उसके बाद आप अपना नाम ,पता ,फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दर्ज करे।
जो 2 रुपए सिक्का आपके पास है उसकी एक स्पष्ट सी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करे।
वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी सूचना को एक विज्ञापन के रूप में उन लोगो तक पहुंचाएगी जो सिक्का को खरीद रहे है।
आपके द्वारा दिए गए कॉन्टैक्ट पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और फि आप अपने सिक्के की सही कीमत लगाकर बेच सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version