- विज्ञापन -
Home Business Reliance Industries के SHARE ने रिकॉर्ड 5 घंटे में की सवा लाख...

Reliance Industries के SHARE ने रिकॉर्ड 5 घंटे में की सवा लाख करोड़ की कमाई, जानें कितना पहुँचा कंपनी का मार्केट कैप

SHARE MARKET: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड बढ़त के साथ टॉप पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप (Market cap) भी 19.50 लाख करोड़ को पार कर गया। BSE पर रिलायंस का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 2897.40 रुपए की ऊंचाई को छू गया। बीएसई पर रिलायंस के शेयर की कीमत 6.90 फ़ीसदी से ऊपर 2897.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 इंडेक्स पर RIL स्टॉक टॉप गेनर में रहा। निफ्टी 50 की बढ़त में आरआईएल के शेयरों ने करीब 89 अंकों का योगदान रहा।

- विज्ञापन -

निफ्टी 50 index 303.70 अंक या 1.79 फ़ीसदी बढ़कर 21,734.55 पर चल रहा था। इस तेजी के कारण रिलायंस के मार्केट कैप (market Cap) में 285 मिनट में 1.25 लाख करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली और कंपनी का टोटल बाजार कैप रिकॉर्ड 19.60 लाख करोड़ रुपए के निकटतम पहुंच गया। जानकार सूत्रों की मानें तो बजट से पहले कंपनी का मार्केट 20 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है।

5 घंटे में सवा लाख करोड़ की कमाई

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 घंटे में 1.25 लाख करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। आंकड़ों के हिसाब से कंपनी का शेयर 2 बजकर 15 मिनट पर रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, तब मार्केट कैप 19,59,370.53 करोड़ रुपए पर था।

रिकॉर्ड स्तर पर रिलायंस का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2900 रुपए के लेवल के पास पहुंच गया है। वही बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस का शेयर करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,899.40 रुपए तक पहुंच गया। आज यानी सोमवार को कंपनी का शेयर 2713.20 रुपए पर खुला था। पिछले एक माह में रिलायंस के शेयरों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: UP BEROJGARI BHATTA: बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रूपए, जानें आवेदन की प्रक्रिया

- विज्ञापन -
Exit mobile version