- विज्ञापन -
Home Business Startup Idea: 25 लाख रुपये लीजिए और अपना बिजनेस आइडिया दीजिए, आवेदन की...

Startup Idea: 25 लाख रुपये लीजिए और अपना बिजनेस आइडिया दीजिए, आवेदन की ये है अंतिम तारीख

- विज्ञापन -

Agricultural Startup Idea: आपके दिमाग में कोई बिजनेस आइडिया घूम रहा है और इन्वेस्टमेंट करने में असमर्थ हो तो चिंता मत कीजिए अब आपका अपना बिजनेस आइडिया सफल भी होगा और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको एक मोटी रकम भी दी जाएगी। दरअसल, हरियाणा राज्य के हिसार ज़िले में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) उन लोगों के एक सुनहरा अवसर लेकर आया है जिसमें आप कृषि जुड़े बिजनेस आइडिया को आप एबिक सेंटर (HAU Ebic Center) के समक्ष रखेंगे और अगर आपका बिजनेस आइडिया समझ आता है और सफल होता है तो स्टार्टअप के लिए आपकी पूरी सहायता की जाएगी और साथ ही साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह एबिक सेंटर  (HAU Ebic Center) की शुरूआत की है। इस सेंटर को शुरू करने की मंशा युवाओं किसानो, छात्रों को कृषि के प्रति जागरूक करने और स्वदेशी बिजनेस को विश्वभर में पहचान दिलाने के लिए की गई है। एबिक सेंटर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि किसानों, युवाओं और इंडस्ट्रियलिस्‍ट से आइडिया आमंत्रित करने के लिए गया बेशर्त वह आ​इडिया एग्रीकल्चर बिजनेस से ही संबंधित होना चाहिए। आपका आइडिया पसंद आता तो है तो इसके लिए आपको एबिक सेंटर 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन

अगर आप भी अपने कृषि आइडिया को एबिक सेंटर में भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online आवेदन करना पड़ेगा। 
एबिक सेंटर को अपने आइडिया से अवगत कराने के लिए आवेदन करने पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
इसके लिए उम्मीदवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व एबिक की वेबसाइट www.hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 31 अक्‍टूबर, 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version