spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कई प्रकार का होता है Home Loan, किसमें ज्यादा मिलता है फायदा, जानिए सारी डिटेल

Home Loan: हर किसी का अपना खुद का घर हो ऐसा सपना होता है। वर्तमान में महंगाई के इस दौर में खुद का मकान बनाना बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में लोग बैंकों से होम लोन लेकर अपना सपना साकार करते है। इन बैंकों के साथ वित्त संस्था भी नागरिकों को होम लोन का ऑफर देती है। ऐसे में आपका भी कोई लोन लेने का मन बन रहा हैं तो आपको सबसे पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं।

कई प्रकार के होते हैं Home Loan

बैंक होम लोन के अलावा भी कई तरह के लोन ग्राहकों को देते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग मुख्य तौर से दो तरह के लोन लेते है। जिसमें घर खरीदने के लिए होम लोन वहीं घर बनवा रहे हैं तो होम कंस्ट्रक्शन लोन का लाभ मिलता हैं। बैंक इनके अलावा भी लोन ग्राहकों को देते हैं। यदि आपका घर छोटा है और उसे बड़ा बनवाना है तो आप होम एक्सटेंशन लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप कोई खाली प्लॉट खरीदते हैं तो आप उसके लिए लैंड परचेज लोन ले सकते हैं।

अगर आपका मकान वर्षों पुराना हो गया है और रिनोवेशन करवाना हैं तो आप होम इम्प्रूवमेंट लोन का लाभ ले सकते हैं। इतनी तरह के लोन के बारे में जानने के बाद अब आप खुद कंफ्यूजन हो जाएंगे कि कौन सा लोन हमारे लिए बेस्ट रहेगा।

होम लोन की लिमिट का रखें ध्यान

यदि आपका क्रेडिट स्कोर पहले से अच्छा है साथ ही इनकम रिसोर्स भी अच्छी स्थिति में हो तो बैंक आपको डबल लोन जारी कर सकता है। अन्यथा आमतौर पर एक समय में एक ही लोन का लाभ मिलता है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर आप परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ मिलकर ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पूरी जानकारी के बाद ही ले लोन

होम लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी जान लेनी चाहिए‌। उसी के बाद आवश्यकता अनुसार लोन ले। हर बैंक की अलग-अलग ब्याज दरें होती है जो आपको सस्ता लगे उसी से लोन परचेज करे। जिससे आपको लोन चुकाने में भी आसानी होगी।

आप लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं वहां पर आपको समस्त प्रकार के लोन के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: BUSINESS के लिए पैसा चाहिए तो इस SCHEME में मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts