EPF Balance Check Steps: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग PF के बारे में भली-भांति परिचित होंगे। दरअसल, नौकरी करने वाले लोगों के अकाउंट से हर माह इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) के लिए पैसे कटते हैं। प्रत्येक कंपनी हर महीने अपने कर्मचारियों की सैलरी से एक निश्चित राशि काटकर PF का पैसा जमा करवाती है जिस पर सालाना ब्याज का फायदा मिलता है।
ऐसे कटता है EPF का पैसा
कंपनी खुद की तरफ से अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में 12% का योगदान देती है। इसके अलावा कर्मचारियों की बेसिक-पे और DA का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है। इसमें भी कंपनी जो 12 फीसदी जमा करती है, उसका 3.67 फ़ीसदी ईपीएफ खाते में जमा होता है। बाकी शेष राशि 8.33 प्रतिशत पैसा पेंशन के लिए जमा होता है।
कैसे पता करें पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं
कई लोग ऐसे होते हैं जो महीनों तक अपना PF अकाउंट चेक नहीं करते। इसके अलावा ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर भी चेक नहीं करते। इससे हमें पता नहीं चल पाता की कंपनी हमारे ईपीएफ अकाउंट में पैसे जमा कर भी रही है या नहीं। यदि पैसे जमा भी हो रहे है तो कितने कर रही है। इसकी जानकारी आप कई तरीकों से कर सकते हैं।
आपको अपने EPF अकाउंट का पासबुक चेक करना होगा। आपकी पासबुक में पूरी जानकारी होगी कि कब-कब और कितना पैसा जमा हुआ है। इसके अलावा आप EPFO Portal पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फालो
- आप सबसे पहले EPFO Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
- इसके बाद साइट खुलने पर ‘Our Services’ टैब पर click करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ वाले विकल्प का चयन करें।
- सर्विस कॉलम के नीचे की साइड ‘member passbook’ पर जाएं।
- अगले पेज पर अपना UAN नंबर और Password डाले। फिर कैप्चा डालकर लॉग इन कर लें।
- लॉगिन होने के बाद मेंबर आईडी डालें। जिसके बाद आपको आपका EPF Balance सफलतापूर्वक दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें: BHARAT MART क्या है? जिसकी दुबई में आधारशिला रख PM MODI ने चीन को दे दी बड़ी टेंशन