spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hapur Accident : हापुड़ में 2 कारों की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर!

Hapur Accident : हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना देहात के एनएच-9 स्थित नए बाईपास पर काली नदी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ पहुंच गई। तभी सामने से आ रही दूसरी कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। दुर्घटना (Hapur Accident) में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था परिवार

हादसे में घायल अमित ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ पिलखुवा क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द से गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए जा रहा था। कार में जसवीर, रामकंकनी, सरोज, नीरज और रूमा मौजूद थे।

कार जसवीर चल रहा था, जबकि वह (अमित) उसके बराबर वाली सीट पर बैठा था। उसने बताया कि जा वह लोग थाना देहात क्षेत्र के NH-09 स्थित नए बाईपास पर काली नदी के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर उस पर चढ़ गई और उसकी कार के सामने आ गई। जिस कारण दोनों कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों गाडियों के परखच्चे उड़ गए।

दो की मौत, घलाओं की हालत गंभीर

बता दें कि दुर्घटना (Hapur Accident) में रामकंकनी और सरोज की मौत हो गई। जबकि अमित, जसवीर, नीरज और रूमा घायल हो गए। वहीं, दूसरी कार का चालक भी जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बता दें कि घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts