spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : मासूम को पहले प्यार से उठाया फिर लेकर हुए फरार, 2 दिन पहले पिता से हुआ था विवाद!

Kanpur Kidnapping News : कानपुर में फूलबाग बस स्टॉप के पास बड़ी बहन व भाई के साथ खेल रहे दो साल के मासूम बच्चे का बाइक सवार दो युवक अपहरण कर ले गए। उसके भाई, बहन ने अपहर्ताओं का भागते हुए पीछा किया, लेकिन बाइक सवार भाग निकले। बच्चों ने परिजनों को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। अतिव्यस्ततम चौराहे से सरेशाम मासूम के अपहरण की खबर से पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

बच्चे को प्यार से उठाकर बाइक पर बैठाकर भाग निकले किडनैपर

मूलरूप से उन्नाव (Unnao) के सफीपुर निवासी छोटू राजपूत फूलबाग सब्जी मंडी स्थित फुटपाथ के किनारे पत्नी गुड्डा, बेटी वैष्णवी (12), पल्लवी (8), बेटे शिब्बू (6), कार्तिक (2) के साथ रहते हैं। छोटू के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि छोटू सब्जी का ठेला लगाता है।

kanpur-bike-rider-kidnapped-an-innocent-child-playing-with-brother-and-sister-had-a-dispute-with-his-father-two-days-ago

शनिवार शाम करीब 4:45 बजे कार्तिक बड़ी बहन वैष्णवी व भाई शिब्बू के साथ खेल रहा था। तीनों फूलबाग बस स्टॉप के पास पहुंच गए। तभी एक बाइक से आए दो युवकों ने कार्तिक को बुलाया और प्यार से उठाकर बाइक पर बैठाकर भाग निकले। बच्चों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो सभी घटनास्थल पहुंचे।

दो युवकों से सब्जी खरीदने के दौरान हुआ था विवाद

मासूम के अपहरण (Kanpur Child Kidnapped) की सूचना पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी लखन यादव थाने की फोर्स संग पहुंचे। पुलिस को फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए। बच्चे के पिता छोटू ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व उसका सब्जी खरीदने आए कुछ युवकों से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। उसने शिकायत फूलबाग चौकी में की थी, लेकिन पुलिस ने मामला रफा-दफा करा दिया था। ऐसे में किसी खुन्नस में बच्चे का अपहरण तो नहीं किया गया। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

टूटी नंबर प्लेट वाली काली बाइक से दिया घटना को अंजाम

पुलिस (Kanpur Police) ने अपहर्ताओं का पता लगाने के लिए नरोना चौराहा, झाड़ीबाबा पड़ाव, मुरे कंपनी पुल व घंटाघर चौराहे तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। बताया गया है कि अपहर्ता काले रंग की पैशन प्रो बाइक से आए थे। एक ने हेलमेट और दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। बाइक की नंबर प्लेट भी टूटी थी।

अपहरण की रिपोर्ट दर्जकर अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं। पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। दो दिन पहले हुए विवाद के बिंदु की भी जांच की जा रही है।

– श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी कानपुर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts