spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर Navy के रिटायर्ड अफसर से लाखों की ठगी!

Kanpur Cyber Fraud : साइबर ठग इन दिनों शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैँ। कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड नेवी अफसर से साइबर ठगों ने 19.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने जब बताए गए एप में निवेश की गई रकम को मुनाफे के साथ निकालने का प्रयास किया तो उसे ठगी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का मैसेज आया

बर्रा दामोदरनगर निवासी मोहन लाल वर्मा नेवी से रिटायर्ड अधिकारी हैं। वर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उनके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का मैसेज आया। ठगों ने खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए उन्हें निवेश संबंधी टिप्स देने शुरू कर दिए।

कुछ दिन मुनाफा होने के बाद साइबर ठगों ने उन्हें निवेश के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद उसमें लॉगइन कराकर निवेश कराना शुरू किया।

चूंकि एप में निवेश की गई रकम के साथ मुनाफे की बढ़ी रकम दिख रही थी। इसलिए वह निवेश करते चले गए। हालांकि जब उन्होंने निवेश की गई रकम निकालने के लिए शेयर बेचने का प्रयास किया तो वे नहीं बिके।

उन्होंने ट्रेडिंग कराने वालों से फोन के जरिये संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने तकनीकी दिक्कत बताते हुए कुछ दिन इंतजार करने को कहा। इसके बाद ठगों से संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर क्राइम प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर रुपये वापस दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts