- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bridal Bangles: नई नवेली दुल्हन के हाथों में खूबसूरत लगेंगे ये चूड़ियां,...

Bridal Bangles: नई नवेली दुल्हन के हाथों में खूबसूरत लगेंगे ये चूड़ियां, जरूर करें ट्राई

Bridal Bangles: अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपने आउटफिट से लेकर गहने तक की पूरी शॉपिंग कर चुकी है तो आपको अपने आउटफिट से मिलता जुलता बैंगल जरूर खरीदना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम नई नवेली दुल्हन के लिए एक से बढ़कर एक चूड़ियों के डिजाइंस लेकर आए हैं। अगर आप यह चूड़ियां शादी के बाद नई नवेली दुल्हन के रूप में पहनती हैं तो यह आपके Bridal Bangles लुक को कंप्लीट करेंगे। इतना ही नहीं आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। नई नवेली दुल्हन हमेशा सजी-धजी हुई अच्छी लगती है अगर आप भी ब्राइडल लुक को लंबे समय तक दिखाना चाहती है तो कुछ इस तरह की चूड़ियां जरूर कैरी करें। महिलाओं के सोलह सिंगार में चूड़ियों की अहम भूमिका होती है चूड़ियों का सीधा कनेक्शन सुहाग से जुड़ा हुआ होता है।

- विज्ञापन -

गोल्डन स्टोन वर्क चूड़ियां

अगर आप भी अपने लुक को आधुनिक जमाने के हिसाब से निखारना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए गोल्डन स्टोन वर्क वाली बेहद स्टाइलिश और शानदार लाल, पीली और हरी चूड़ियां लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा देंगी। आप इन चूड़ियों के बीच में गोल्ड स्टोन वर्क वाली चूड़ी से सेट तैयार कर सकती हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगता है.

पेंडेंट चूड़ियों के नए डिजाइन

आज के समय में आधुनिक समय के अनुसार बाजार में चूड़ियों के एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजाइन देखने को मिल रहे हैं, इसलिए आज हम आपके लिए पेंडेंट चूड़ियों के नए डिजाइन लेकर आए हैं, जो इन दिनों महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में है। लाल, हरी और पीली चूड़ियां आपको हर डिजाइन में मिल जाएंगी। जिसे आप किसी भी साड़ी या एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप कांच की चूड़ियों को सादे, किरकिरा काम के साथ या ज़री के काम के साथ पेंडेंट चूड़ियों के साथ मिलाकर एक अद्भुत सेट बना सकते हैं।

मीनाकारी चूड़ियां

आज के समय में लड़कियों या नई नवेली दुल्हनों को मीना वर्क वाली कांच की चूड़ियां और खूबसूरत कांच की चूड़ियां बहुत पसंद आती हैं। क्योंकि आज के समय में मीनाकारी चूड़ियां और झुमके काफी पसंद किए जा रहे हैं। आज हम आपके लिए कांच की चूड़ियों का बारीक और खूबसूरत मीना काम देखेंगे। इसमें आप फूलों की घंटियों और नेट वर्क के साथ बड़ी चूड़ियां जोड़कर सेट तैयार कर सकती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version