- विज्ञापन -
Home Lifestyle Occasional Saree Look: अगर आप भी है साड़ी लवर तो माधुरी दीक्षित...

Occasional Saree Look: अगर आप भी है साड़ी लवर तो माधुरी दीक्षित से लें इंस्पिरेशन, लगेंगी स्टाइलिश

- विज्ञापन -

Occasional Saree Look: माधुरी का साड़ियों से प्यार जगजाहिर है तो आप भी माधुरी के साड़ी कलेक्शन Occasional Saree Look से खुद को प्रेरित कर सकते हैं. ऑरेंज और ग्रीन मिक्स सिल्क साड़ी में माधुरी बेहद दिलकश लग रही हैं उन्होंने मराठी लुक क्रिएट किया है. हो सकता है आप मराठी लुक क्रिएट न करना चाहें, लेकिन इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है।

ब्लैक साड़ी

माधुरी का ये ब्लैक साड़ी लुक भी बेहद खूबसूरत है। साड़ी के किनारे पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बनाया गया है, जिसे मैचिंग ब्लाउज से ड्रेप किया गया है। इस साड़ी के ब्लाउज़ का डिज़ाइन और स्टाइल बहुत ही आकर्षक है, साड़ी का ब्लाउज़ महीन कपड़े से बना है, कंधे पर क्रॉप जैकेट के साथ, इस साड़ी की कमर पर कढ़ाई की गई है।

सिल्वर नेट की साड़ी

माधुरी ने सिल्वर नेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहना है, यह काफी क्लासी और गॉर्जियस लुक दे रहा है, अगर आप क्रिसमस पार्टी में साड़ी ट्राई करने जा रही हैं तो इस तरह से लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

रॉयल ब्लू

रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में माधुरी के तो क्या कहने। पार्टी और फंक्शन के लिए माधुरी का ये लुक परफेक्ट है. इसके साथ माधुरी ने स्ट्रेपी ब्लाउज कैरी किया है। इस ब्लाउज को आप अपनी इच्छा के अनुसार पहन सकती हैं।

सॉफ्ट पिंक साड़ी

माधुरी की सॉफ्ट पिंक साड़ी भी बेहद खूबसूरत है। इस पर शिमरी पिंक बॉर्डर बनाया गया है, मोतियों को क्रिस क्रॉस पैटर्न में एम्ब्रॉयडरी किया गया है, जिसके पल्लू बॉर्डर पर रफल डिटेलिंग की गई है. माधुरी ने इसे मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया है। यह साड़ी किसी भी शादी पार्टी के लिए पहली पसंद होगी।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version