Parenting Beneficial Tips: हर कोई मां-बाप अपने बच्चे से बहुत प्यार करते हैं और लाड-प्यार दिखाने का सबका अपना तरीका अलग-अलग होता है आमतौर पर बच्चे को किस कर के भी उसके प्रति प्यार दर्शाया जाता है। आपने भी देखा होगा कि जब भी आप किसी नन्हे बच्चे से मिलते हैं तो उसे गाल पर किस करते हैं और पैरेंट्स भी अपने बच्चे के Lips पर किस करते हैं। हालांकि पेरेंट्स इस बात पर गौर नहीं करते कि बेबी के होंठों पर किस करना सही है या गलत। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
इंटिमेसी से पैरेंट और बच्चे के बीच का बॉन्ड मजबूत होता है जैसे कि kissing, hugs और Tickling भी अपने प्यार को दर्शाने का एक तरीका है। 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Physical Affection से पैरेंट्स और बच्चे दोनों को फायदा होता है।
क्या होते हैं फायदे
अपने बच्चे को किस करने से शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह के लाभ मिलते हैं। जिन बच्चों को बचपन में ही positive touch मिलता है, उनमें आत्म-सम्मान ज्यादा होता है, वो पढ़ाई में अच्छे होते हैं, पैरेंट और बच्चे के बीच Communicstion बेहतर रहता है।
मजबूत होते हैं रिश्ते
बचपन में पॉजिटव टच मिलने का संबंध आगे चलकर आत्म-सम्मान बढ़ने, संतुष्ट रहने से है।
डिप्रेशन से दूर रहते हैं
जिन बच्चों को बचपन में पॉजिटिव टच मिलता है उनमें आगे चलकर Depression होने की संभावना कम रहती है और रोमांटिक रिश्तों में ज्यादा संतुष्टि मिलती है।
ज्यादा खुश रहते हैं
जिन बच्चों की मां उनके प्रति बहुत प्यार दिखाती हैं उन बच्चों का विकास खुश, कम बेचैनी के साथ होता है और इनमें आगे चलकर Social Distress भी कम देखा जाता है।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें