- विज्ञापन -
Home Lifestyle Plastic Bottle Mosquito Trap: घड़ी में बज गए छह खून चूसने आ रहे...

Plastic Bottle Mosquito Trap: घड़ी में बज गए छह खून चूसने आ रहे है मच्छर, तो बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल का ऐसे करें इस्तेमाल

Plastic Bottle Mosquito Trap: घर से मच्छरों को भगाने के लिए आपका ही तरह के उपाय अपनाते होंगे लेकिन मच्छर जाने का नाम नहीं लेते शाम होते ही मच्छर घर में घुस जाते हैं और काटने लगते हैं ऐसे में कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अगर आपके घर में फालतू पड़ी प्लास्टिक की बोतल Plastic Bottle Mosquito Trap रखी हुई है तो इसे फेंके नहीं मच्छरों Mosquito Trap को फंसाने का यह एक बेहतर तरीका है।

- विज्ञापन -

मच्छरों को भगाने के लिए खाली पड़ी प्लास्टिक की बेकार बोतल है आपके बहुत काम आ सकती है चलिए जानते हैं कैसे आपके घर में बहुत सारी गोल्ड रिंग किया पानी की बोतल पड़ी होंगी जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ बेहतर बना सकती है। जैसे कि शाम होते ही बछड़े घर में दस्तक देने लग जाते हैं तो आप इन बेकार पड़ी बोतलों से मच्छरों को फसाने का काम कर सकती है इसको बनाने का सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर एक लिक्विड डाली जाती है जो मच्छर को अपनी खुशबू से अट्रैक्ट अपनी और कर लेता है जैसे कि मच्छर खुद-ब-खुद बोतल के अंदर आने लग जाते हैं और फस जाते हैं और घर से बाहर नहीं निकल पाते बोतल के अंदर ही मर जाते हैं।

मच्छर को फसाने के लिए ट्रैप बनाने की सामग्री

पैकिंग टेप चौड़ा वाला
ब्राउन शुगर
कैंची या पेपर नाइफ
2.5 लीटर वाली कोल्डड्रिंक की खाली बोतल
500ml पानी
आधा चम्मच शहद

ट्रैप बनाने की बनाने की विधि

सबसे पहले एक 2.5 लीटर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल लें। अब इसे बीच से काट लें। काटने के लिए कैंची या कागज के चाकू का उपयोग किया जा सकता है। अब कटे हुए हिस्से में 500 मिली पानी डालें और उसमें 2 चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। अब इसे अच्छे से मिला लें। चीनी मिलाने के बाद पानी का रंग ब्राउन हो जाएगा.
अब आप इस लिक्विड में एक चम्मच शहद मिला दे अच्छी तरह इस मिक्सर को मिक्स करें अब जहां से बोतल को आप ने काटा है मुंह के हिस्से को बोतल में उल्टा करके लगा दे बोतल का मुंह नीचे की और कर दें इसके बाद उल्टा रखकर इसे पैकिंग टेप की मदद से फिक्स कर ले।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version