- विज्ञापन -
Home Lifestyle Skin Care Tips: आपके किचन में मौजूद इन चीजों से चमक सकता...

Skin Care Tips: आपके किचन में मौजूद इन चीजों से चमक सकता है आपके चेहरा, बढ़ेगा रंगत का गोरापन

- विज्ञापन -

Skin Care Face Pack: आमतौर पर दादी-नानी की स्किन जैसा ग्लो पाने के लिए हम लोग बेताब रहते हैं लेकिन उसके लिए उनके नुस्खों को अपनाना पड़ेगी। उनके घरेलू नुस्खों की मदद से Glowing, Clear Skin आसानी से मिल सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं अपनी Skin Tanning से परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे Baeuty Product का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि घर पर  बना Fairness Face Pack आपकी Skin को निखार सकता है। 

जरूरी सामग्री

-गुलाबजल 
– गेहूं का आटा
-बेसन
-हल्दी
– चंदन पाउडर
– दही
-मलाई

कैसे बनाएं

सभी ड्राई चीजों को अच्छे से मिलाएं
फिर इसमें मलाई डालकर मिक्स करें
इसके बाद गुलाबजल और दही डालकर अच्छे से मिक्स करें
इसकी कंसिस्टेंसी को ना गाढ़ा रखे ना ही पतला रखें

कैसे लगाएं

इस Fac Pack को लगाने के लिए चेहरे को साफ करें और फिर एक लेयर को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेस पैक को 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को साफ करें। घर पर बने इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम चार बार लगाएं।

इन बातों का भी रखें ख्याल

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप मलाई की जगह नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर आपको किसी Ingridient से Allergy है तो उसे स्किप करें। इसके अलावा इसे चेहरे पर लगाने से पहले आप अपनी कलाई पर इसका पैच टेस्ट करें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version