spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगी द्विपक्षीय सीरीज? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने जताई इच्छा

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिर्फ विश्वकप में ही देखने को मिलती है। दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं। दोनों देशों की टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है, लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराने को लेकर खास इच्छा जताई है। सीरीज खेलना दोनों देशों के बोर्ड बीसीसीआई और पीसीबी पर निर्भर करेगा।

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच सीरीज को कराने के लिए इच्छुक है। इस साल के आखिर में भारत और पाकिस्तान की टीमें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया जाएंगी वहां क्रिकेट खेलकर वापस आ जाएंगी। उसके बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। दोनों आपस में नहीं खेलेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों टीमों के दौरे के अवसर के रूप में देख रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीइओ निक हॉकले ने बताया कि 2022 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शानदार दर्शकों की भीड़ थी। उनका मानना है कि दोनों के बीच सीरीज दर्शकों के लिए काफी सुखद होगी। निक हॉकले ने कहा कि जो भी यहां एमसीजी में भारत -पाकिस्तान मैच के लिए था, वो उनके लिए सबसे यागदार पलों में से एक रहा होगा। लोग एक बार से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो हम इसकी मेजबानी करना पसंद करेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की बात सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की उपज है। इस सीरीज के बारे में अभी तक आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी ने किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। दोनों देशों के बीच करीब 11 सालों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts