spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple Vision Pro की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए तकनीक और 1TB स्टोरेज के साथ देगा दस्तक

Apple Vision Pro: एप्पल (Apple) ने हालही में अपने एक नए हैंडसेट का टीजर जारी किया था. इस हैंडसेट को काफी नई तकनीक के साथ तैयार किया गया है. वहीं यह आर्टिफिशयल इंटैलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधिरित है जिससे कई सारे काम आसानी से हो जाएंगे. अब इस डिवाइस की प्री-बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार यह एप्पल का पहला spatial computing headset है. वहीं इस हैंडसेट को कंपनी 2 फरवरी 2024 को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.

Apple Vision Pro

आपको बता दें कि इस डिवाइस के प्री-ऑर्डर के लिए यूजर के पास आईफोन या फेस आईडी के साथ आईपैड होना अनिवार्य है. दरअसल फेस स्कैनिंग की जरूरत यूजर के सही साइज को लेकर होती है. यूजर को पर्सनलाइज्ड फिट की सुविधा देने के लिए कंपनी हेडसेट खरीदने से पहले साइज का ध्यान रख रही है.

क्या है खास

Apple Vision Pro डिवाइस में कंपनी आपको Light Seal, Light Seal Cushion, Solo Knit Band के साथ एक डिस्प्ले कवर, डुअल लूप बैंड (अलटर्नेटिव बैंड), एक्सटर्नल बैटरी, पॉलिशिंग क्लोथ, 30W USB-C Power Adapter, USB-C Charge Cable (1.5m) जैसे आईटम्स भी इस डिवाइस के दिए जाएंगे.

वहीं इस डिवाइस में आपको 23 million pixels Micro‑OLED 3D डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा जो 100Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं वीडियो के लिए multiple playback पर 24fps और 30fps का सपोर्ट भी इस डिवाइस में यूजर्स को मिल जाएगा. ये आगामी डिवाइस Apple R1 dual-chip के साथ Apple M2 प्रोसेसर पर कार्य करेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 16GB रैम के साथ 256GB/ 512GB और 1TB तक की स्टोरेज भी मिल जाएगी.

कैमरा सेटअप के लिए इस डिवाइस में आपको 2 x हाइ रेजोल्यूशन मेन कैमरा, 6 x वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरा, 4 x आई ट्रैकिंग कैमरा दिया जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi‑Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3 की सुविधा भी दी जाएगी. कंपनी के अनुसार इस Apple Vision Pro में आपको 2 घंटों का बैटरी बैकअप मिल जाएगा.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Vision Pro के 256GB वैरिएंट कि कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2,90,810 रुपए, 512GB वैरिएंट कि कीमत 3699 डॉलर करीब 3,07,435 रुपए और 1TB वैरिएंट कि कीमत 3899 डॉलर यानी करीब 3,24,055 रुपए तक होने वाली है. हालांकि इस डिवाइस के अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts