spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Moto G34 5G: कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, जल्द आ रहा मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन

Moto G34 5G: मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जिसे आसानी से खरीदा जा सकेगा. जी हां दरअसल मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G34 5G को बाजार में उतारने जा रही है. इस फोन में कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Moto G34 5G Specs

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 9 जनवरी 2024 को बाजार में उतार सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा.

इसके अलावा ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस फिट कर सकती है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.

बैटरी की बात करें तो माना जा रहा है कि Moto G34 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद रहेगा जो आपके स्मार्टफोन को और भी ज्यादा सेफ्टी प्रदान करेगा. साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा.

Moto G34 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइना में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. वहां इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 999 युआन कि कीमत में उतारा है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में करीब 12 हजार रुपए तक कि रेंज में लॉन्च कर सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts