- विज्ञापन -
Home Trending Bride Groom Viral Video: मंडप में पती ने खाना पान तो पत्नी...

Bride Groom Viral Video: मंडप में पती ने खाना पान तो पत्नी ने सब के सामने लगा ही फटकार, देखिएं रंगदार दुल्हन का खौफ

- विज्ञापन -

Bride Groom Viral Video: शादी में वर-वधू के लिए माला सबसे यादगार पल होता है। इसे खास बनाने के लिए कई बार दूल्हा-दुल्हन कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक दूल्हा-दुल्हन का माला का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Niranjan Mahapatra (@official_viralclips)

गुस्से में दुल्हन वायरल वीडियो
इस वीडियो में दुल्हन असामान्य अवतार में नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन पंडित के साथ-साथ दूल्हे पर भी रिएक्ट करती है. दुल्हन ने शादी के दौरान ‘तंबाकू’ होने पर दूल्हे पर प्रतिक्रिया दी और उसने पंडित जी को भी शामिल किया और कहा कि ‘संगत से गुन अत है, संगत से गुना जात’ और फिर वह गुस्से में पंजीत जी के साथ-साथ दूल्हे को भी थप्पड़ मार देती है। उसे मुंह से तंबाकू गिराने के लिए कहता है। यह वीडियो वाकई में काफी फनी है और आपको जरूर हंसाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version