Dulhan Ki Vidai Ka Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर शादी और उसकी रस्मों (Marriage Video) से जुड़े वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन में से कुछ वीडियोज ऐसे होते है जो दिल को छू जाते हैं, तो वहीं कुछ आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जिसमें विदाई (vidai) के दौरान रोती-बिलखती एक दुल्हन (Crying Video) को देख सोशल मीडिया (Scial Media) यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. यूं तो शादी के बाद विदाई के दौरान अक्सर दुल्हन मायका (Mayka) छूटने पर इमोशनल (Emotional) हो ही जाती हैं, लेकिन कई बार विदाई के दौरान दुल्हन (Bride) और उसके परिवार का अजीबोगरीब अंदाज देखने को मिल रहा है. हाल ही में वायरल (Viral) इस विदाई के वीडियो (Video) को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो वाकई कमाल का है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां विदाई के दौरान परिवार (Family Member) अपनी बेटी (Daughter) को कुछ अलग ही तरीके से विदा करते नजग आ रहे है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो में मायका (Mayka) और परिवार (Family) छूटने के गम में दुल्हन ने रो-रो अपना हाल बुरा कर लिया है. वैसे तो शादी में विदाई सबसे भाबपक लम्हा होता है, कई बात तो बाराती वालों के भी आखें विदाई के वक्त नम हो जाती है, लेकिन इस दुल्हन और उसके धर वालों ने तो हद ही कर दिया। जिस तरह से इस घर से विदाई हुई है उसे देखर लोगों के आखें रोने से नम हो या ना हो पर हंसते-हंसते नम जरूर हो जाएंगी। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दुल्हन विदा होने के लिए बिल्कुल राजी नहीं है. शायद यही वजह है कि, दुल्हन को उसके रिश्तेदार कुछ इस तरह विदा करने पर मजबूर हो गए है। वीडियो में दुल्हन के रिश्तेदार उसके हाथ पैर पकड़कर उसे जबरन गाड़ी (Car) में बैठाकर विदा करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Plateform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों का हंसते-हंसते पेचट फूल गया है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यूं तो सोशल मीडिया पर शादी समारोह और दूल्हा-दुल्हन से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो उन सभी से हटकर है. वीडियो देखने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर यह वीडियो कुछ हटकर क्यों है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.