- विज्ञापन -
Home Trending BTech Chaiwali: इस खूबसूरत चायवाली के हाथों की एक प्याली चाय के...

BTech Chaiwali: इस खूबसूरत चायवाली के हाथों की एक प्याली चाय के लिए स्टॉल पर लग जाती है लोगों की भीड़

- विज्ञापन -

Tea Stall: चाय के शौकीन तो अधिकतर लोग होंगे। सुबह उठते हाथों में गर्म चाय की प्याली मिल जाएं तो समक्षिएं की दिन बन जाए। लेकिन तब क्या कहेंगे जब चाय किसी सुंदर सी दिखने वाली अपसरा के हाथों की हो। चलिए अब सपने से निकल कर हकिक्त में आ जाते है। बीते कुछ समस से एमबीए चायवाला, मॉडल चायवाला या टपरी चायवाला के वीडियो सोशल मीडिया पर शुब वायरल हो रहे है। जिसे लोग भी बेहद पसंद कर रहे थे।साथ ही इनकी सफलता भी जोरो-शोरो से चल रही है। अब इसी कड़ी में एक और चाय की टपरी की एंट्री हुई है, लेकिन इस बार कोई चायवाला नहीं बल्कि एक सुंदर सी चायवाली है। क्या हुआ नाम जानने का मन होने लगा। चलिए हम आपको नाम बता ही देते है,  इसका नाम है बीटेक चायवाली और इन्होंने अपनी दुकान हरियाणा के फरीदाबाद में खोली है।

फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड के पास
दरअसल, बीटेक चायवाली के नाम से प्रचलित इस लड़की का असली नाम नाम वर्तिका सिंह है। सोशल मीडिया पर ‘स्वैग से डॉक्टर’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वर्तिका ने अपनी चाय की दुकान के बारे में बताया और इसके बारे में जानकारी साझा की है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की रहने वाली वर्तिका ने बीटेक कोर्स से अपनी पढ़ाई कर रही है। उसके बाद उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड के पास एक चाय की दुकान लगाई है। उन्होंने अपने इस दुकान का नाम बी टेक चायवाली रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Swag Se Doctor (@swagsedoctorofficial)

डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं
वर्तिका ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड के पास यह दुकान खोली है और शाम 5.30 बजे से रात 9 बजे तक वो अपने चाय की स्टॉल लगाती हैं। वह शुरू से  ही अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थीं। इसके लिए उन्हें अपनी डिग्री के पूरा होने का इंतजार करने का बिल्कुल बी मन नहीं था। इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि वे बीटेक चायवाली के नाम से अपना नया स्टार्टअप शुरू करगी।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version