- विज्ञापन -
Home Trending CM Gehlot Viral Video: मास्क पहने-पहने ही चरणामृत पी गए CM गहलोत,...

CM Gehlot Viral Video: मास्क पहने-पहने ही चरणामृत पी गए CM गहलोत, ट्वीटर पर ट्रोलर्स ले रहे है मज़े

- विज्ञापन -

CM Gehlot Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो वहीं कुछ इतने फनी होने होते हैं जिसको देखने के बाद हंसी का फुहारा रुकता ही नहीं है, जिन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. अब एक ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो किसी और की नहीं बल्कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की है. वायरल वीडियो में सीएम ने जो किया उसे देख कर लोग अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रहे है, इतना ही सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर चुटकी भी ले रहे है. वीडियो में सीएम गहलोत फेस मास्क पहने-पहने ही चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं. 

Rajasthan CM @ashokgehlot51 created a new record – taking Charanamrit with Mask on!! pic.twitter.com/9rFMbBteP5

— Sushil Sancheti 🇮🇳 (@SushilSancheti9) September 6, 2022

दरअसल यह वीडियो किसी मंदिर का है. जहां पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर के पुजारी ने सीएम को चरणामृत दिया लेकिन उस वक्त सीएम गहलोत मास्क पहने हुए थे और वे मास्क के ऊपर से ही चरणामृत पीते नजर आए हैं. हांलाकि यह वीडियो कब और कहा कि है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. 
ट्वीटर पर ट्रोलर्स ले रहे है मज़े
वायरल वीडियो में कथिततौर पर अशोक गहलोत को मास्क पहने पहने चरणामृत पीते बताया जा रहा है। ट्वीटर (twitter) पर इस वीडियो को लेकर ट्रोलर्स गहलोत और कांग्रेस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने तो यह लिखा है कि मास्क पहन कर चरणामृत पीने से उसके सारे बैक्टीरिया निकल गई होगी.

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version