- विज्ञापन -
Home Trending Dulha Dulhan ka video: शादी की रस्मों के दौरान झपकी लेती हुई नजर आई दुल्हन,...

Dulha Dulhan ka video: शादी की रस्मों के दौरान झपकी लेती हुई नजर आई दुल्हन, फिर दूल्हे ने जो किया देखकर हंस पड़ेंगे आप

- विज्ञापन -

Wedding Video: शादी (Wedding) हर किसी की जिंदगी का एक सबसे अहम और खास पल होता है। इस दिन को हर कोई यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करना चाहता है। फिर चाहें वो शादी की कोई अन्य रस्म हो या जयमाला और फेरों का टाइम। हर कोई इन पलों को कैमरा में कैद करके हमेशा के लिए संजो कर रखना चाहता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शादी की रस्मों के बीच हुई थकान मंडप में दूल्हा या फिर दुल्हन (Bride) के चेहरे पर साफ देखने को मिल जाती है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है, इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन अपने शादी के मंदप में बैठी हुई झपकी लेती नजर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है। लेकिन फिर भी यह इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by *कप्तान साहिबा* (@batteredsuitcase_)

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक खूबसूरत दुल्हन शादी के शस्मों के कारण इतना थक जाती है कि जब फेरों की बारी आती है तो वे अपनी नींद को कंट्रोल नहीं कर पाती है और बैठे-बैठे ही नींद की झपकी लेने लगती है। इस वीडियो को खुद दुल्हन ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

जब दुल्हन बैठे-बैठे नींद ले रही होती है, तभी वीडियोग्राफर की नजर पड़ती है कि दुल्हन झपकी ले रही है फिर कैमरा मैंन कैसे शांत बैठने वाला था उसने उस पल को कैद करके इसका क्लोज अप शॉट बनाने लगता है। ये तो हम सब जानते हैं कि शादियों की कई रस्में अक्सर दूल्हा-दुल्हन (bride groom) को थका देती हैं। खासतौर से दुल्हन के लिए यह सब कुछ ज्यादा ही थकान हो जाता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version