- विज्ञापन -
Home Trending Jija Sali Viral Video: साली के प्लानिंग के सामने बुरा फंसा दूल्हा,...

Jija Sali Viral Video: साली के प्लानिंग के सामने बुरा फंसा दूल्हा, लगा तगड़ा चुना- देखें वीडियो

- विज्ञापन -

Jija Sali Ka Video: शादी में जीजा और साली के बीच में एक अलग ही लेवल के हंसी मजाक चलते है। शादी के रस्मों के दौरान सालियां अपने जीजा से पैसे ऐंठने का एक भी मौका हाथ से नहीं गवाती हैं।  वो ऐसा जाल फेंकती हैं कि उसमें जीजा तो क्या जीजा के भाई भी ना चाहकर भी फंस ही जाता है। सोशल मीडिया पर जीजा साली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक दूल्हे की छोटी साली उसे ऐसा फंसती है कि जीजाजी पैसे निकालने को मजबूर हो जाता हैं

साली ने निकलवाए अपने जीजू से पैसे

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि जूता चुराई की रस्म चल रही है। दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं तभी छोटी साली वहां आ जाती है। और जूता चुराई रस्म के लिए बड़ी डिमांड करनी शुरू कर देती है। वहीं जीजा जी के सामने एक कार्डबोर्ड का बना व्हील भी रख दिया और उसमें चार अमाउंट के ऑप्शन लिखे हुए थे। इसमें: 21,000, 31,000, 51,000, 1,00000 रुपये थे। दूल्हे ने जैसे ही व्हील घुमाया वो फंस गया. 

 देखिए इस वीडियो को

View this post on Instagram

A post shared by Aarti Vats (@vlogbybundleofjoy)

वीडियो में आप आगे देख रहे होंगे कि व्हील 1,00000 रुपये के अमाउंट पर जाकर रुक जाता है। जैसे ही व्हील रुका सालियों के साथ-साथ दुल्हन भी खुशी से उछल पड़ी। हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि सालियों को अपने जीजा से कितने पैसे मिले है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version