- विज्ञापन -
Home Trending Papa KI Pari Ka Viral Video: मेले में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाती...

Papa KI Pari Ka Viral Video: मेले में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाती नजर आई पापा की परी, फिर जो हुआ देखकर हिल जाएंगे

Viral video:  सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन न जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं। उनमें से कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं वहीं कुछ वीडियो मोटीवेट करने वाले होते हैं, तो कुछ जुगाड़ और कई अन्य तरह के वीडियो होते हैं। इनमे से जो वीडियो एक बार लोगों को पसंद आ जाए फिर उसे वायरल होने में समय नहीं लगता। इसके साथ ही हम कई बार इंटरनेट पर कुछ भी ऐसा भी देख लेते हैं जिसे देख कर हम हैरानी में पड़ जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां आपस में लड़ते (Girls Fight) हुए नजर आ रही हैं।

- विज्ञापन -

वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) किसी मेले का बताया जा रहा है। जहां कुछ लड़कियों के बीच आपस में किसी बात तो लेकर बहस शुरू हो जाती है, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथा पाई तक पहुंच जाता है।  इसके बाद वीडियो में जो देखई दे रहा है उसे देख कर आप हिल जाएंगे। ऐसा मालूम होता है कि वेस्टर्न ड्रेस पहने एक लड़की पास में खड़ी दूसरी लड़की पर भड़क गई और फिर थोड़ी ही देर में दोनों की बीच लात-घूसों की बरसात हो गई।

View this post on Instagram

A post shared by ਰੋਣਕ ਮੇਲਾ 😂 ਹੱਸਣ ਲਈ Follow ਕਰੋ😎(100k🎯) (@patiale_wale_chacha_ji)

वीडियो में आगे जो कुछ भी देखने को मिला वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है। दरअसल दोनों लड़कियां जब एक-दूसरे से लड़ रहीं थी तभी तीन और लड़कियां मैदान में कूद गईं। वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि चार लड़कियां एक अकेली लड़की को बुरी तरह पीट रही हैं। इसमें एक लड़की उसके बाल पकड़कर पटक रही है तो कोई उसे लात-घूंसे मार रही है। हालांकि फिर खूब कोशिश के बाद अन्य लोगों ने दोनों को पक्षों को किसी तरह शांत कराया।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version