- विज्ञापन -
Home Trending Viral Food Combination: क्या आप ट्रई करना चाहेंगे कोल्ड कॉफी मैगी, वीडियो...

Viral Food Combination: क्या आप ट्रई करना चाहेंगे कोल्ड कॉफी मैगी, वीडियो देखने के बाद कमेंट जरूर बताए अपना Experience

- विज्ञापन -

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर आपने रेसिपी से जुड़े अजीबो-गरीब वीडियो देखे होंगे। जिसमें लोग कई बार नई रेसिपी के नाम पर खाने का सत्यानाश कर के रख देते है। कुछ लोग अलग-अलग फूड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हुए नजर आते है। जिनमें से कुछ कॉम्बिनेशन तो बहुत अच्छे और लजीज नजर आते है, लेकिन कुछ तो देखने मात्र से ही बहुत वाहियात लगते हैं।

अभी तक तो आपने मैगी के बहुत सारे फलेवर ट्रय किए होगे। किसी को चीज मैंगी पसंद होगा तो किसी को वेजिटवल मोंगी। लेकिन बीते कुछ समय से खासकर जब से कॉबिनेशन का ट्रेंड चला है तब से फैंटा मैगी (Maggi) और कई अन्य  के बारे में तो बहुत बार सुना होगा। लेकिन अब हम आपके लिए एक और खास तरह की मैगी लेकर आएं हैं जिसे देखने के बाद आप के मुंह से यही निकलने वाला है तौबा-तौबा सारा मुड खराब कर दिया। हम आपको ये पहले ही बता देते हैं कि मैगी का ये कॉम्बिनेशन बहुत अजीबो गरीब है जिसे देखकर आप हैरान होने वाले है।

View this post on Instagram

A post shared by RJ Rohan (@radiokarohan)

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक शेफ पैन में एक कप कोल्ड कॉफी डालता है। इसके बाद वो इसमें मैगी, शिमला मिर्च, प्याज, धनिया और टेस्ट मेकर डालता हुआ नजर आता है।

इतने में भी उसका मन नहीं भरता है तो सबसे आखिर में वो इस मैगी में थोड़ा कॉफी पाउडर डालता दिखाई देता है और उसके बाद मैगी को पका कर के सर्व करता है। कोल्ड कॉफी और मैगी का ये कॉम्बिनेशन आपको सुनकर जरूर अजीब लगेगा, लेकिन लोग इसका स्वाद लेने के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे है। अब यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version