- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: अब चुटकियों में निकाल पाएंगे Boil Egg का छिलका, देखें अंडे...

Viral Video: अब चुटकियों में निकाल पाएंगे Boil Egg का छिलका, देखें अंडे का छिलका निकालने का अजीबोगरीब तरीका

- विज्ञापन -

अंडा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। अंडा खाने से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते है। आपमें से कई लोग रोजाना अंडे का ऑमलेट बनाकर या उबालकर भी खाते होंगे, लेकिन कई बार उबले हुए अंडे के छिलके उतारने में काफी दिक्कतें आती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है तो आपके लिए यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही वीडियो काम की है। जिसमें एक शख्स ने उबले अंडों को छीलने की निंजा टेक्निक अपनाई है। लोगों को यह टेक्निक इतनी पसंद आ रही है कि वीडियो को जमकर वायरल (Viral) किया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by YouTube (@youtube)

अंडे (Egg) छीलने की निंजा टेक्नीक

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है मैक्स क्लाइमेंको उबले अंडों को छीलने की निंजा टेक्निक बता रहे हैं। वह शानदार तरीके से अंडे के छिलके उतार रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते है उबले हुए अंडे में दो होल करने के बाद  फूंक मारते ही अंडा का पूरा छिलका बाहर निकल जाता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो कुछ लोगों को पसंद नहीं आई, तो वही कुछ लोगों का कहना है कि वह भी इस टेक्निक को ट्राई करेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version