- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: डांस फ्लोर पर शख्स पर चढ़ा रोमांस का खुमार, महिला को...

Viral Video: डांस फ्लोर पर शख्स पर चढ़ा रोमांस का खुमार, महिला को गोद में लगा उठाने, फिर जो हुआ..

Viral Video: शादियों का सीजन (Wedding Season) आने वाला है। शादियों के सीजन के साथ लोगों में डांस का क्रेज (Dance Craze) भी बढ़ जाता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन शादियों में डांस के वीडियों वायरल (Viral Video) होते रहते है। क्योंकि शादियों का सीजन हो और डांस न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। और आजकल तो शादियों में डीजे (DJ Dance) पर डांस करने का ट्रेंड भी खुब सा चल गया है. फिर चाहे वो लड़के के घरवाले हों या फिर लड़की के, कोई भी डांस के मामले में किसी से पीछे नहीं है. शादियों में एक दूसरे को देखकर हर कोई डांस करने की कोशिश करता है, फिर चाहे उसे डांस आता हो या न आता हो. यहां तक कि जिन लोगों को बिल्कुस भी डांस नहीं आता, ऐसे लोग भी डांस फ्लोर आग लगा (Fire On Dance Floor) देते हैं. देखा जाता है कि लोग सब कुछ भूलकर खुद में ही मगन हो जाते हैं. अब जैसे कि आप इस वीडियो  (Video) में डांस कर रहे एक शख्स को ही देख लीजिए. डांस करते करते उसे रोमांस (Romance) का ऐसा जोश चढ़ा कि वो अपने साथ डांस कर रही पार्टनर (Partner) को गोद में उठाने लगा और फिर जो हुए वो देख आप अपनी हंसी (Laugh) को कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे.

- विज्ञापन -

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दो कपल डांस फ्लोर पर डांस कर रहे हैं. जिनमें से एक शख्स डांस (Dance) करते-करते रोमांटिक मूड (Men Romantic Mood) में आ जाता है और अपनी महिला पार्टन (Female Partner) को गोद में उठाने लगता है. जैसे ही वो महिला को गोद में उठाता है, दोनों ही बहुत हुरी तरह से फ्लोर पर गिर (Dance Floor) जाते हैं और वहां मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर हंसने लगते हैं.

देखें Video:

शादियों के सीजन में ज्यादा हीरो न बनें pic.twitter.com/uylazkvvk5

— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) November 2, 2022

अब ये वडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है. और लोग इस कपल के डांस के खूब मज़े भी ले रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर @HasnaZarooriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिना प्रैकेट्स (Dance Practise) किए ही अखाड़े में उतर गया बेचारा. दूसरे ने लिखा- हीरो (Hero) बनने की क्या जरूरत थी.

- विज्ञापन -
Exit mobile version