- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: शर्मनाक! बिन बुलाए मेहमान बन MBA छात्र ने शादी में...

Viral Video: शर्मनाक! बिन बुलाए मेहमान बन MBA छात्र ने शादी में खाया खाना, पकड़े जाने पर लोगों ने जबरन धुलवाए जूठे बर्तन

- विज्ञापन -

Viral Video: जहां भारत को उसके दरिया दिली के कारण  सोने की चिड़ियां कहा जाता है। वहीं इस समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है जो दूसरी की मजबूरी का जमकर फायदा उठाते है। यहां तक की सरेआम दूसरों के इज्जत की धजियां उड़ाने से भी बाज नहीं आते। ऐसे ही एक खबर भोपाल से सामने आ रही है।  30 नवंबर को भोपाल में एक शादी समारोह में बर्तन धोते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही बर्तन धोने वाला युवक सामने आया है और पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर से कहा है कि वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बिना बुलाए शादी का खाना खाने पहुंच गया था युवक

पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक युवक जबलपुर का रहने वाला है और बिना बुलाए एक शादी में खाना खाने गया था और वहां पकड़े जाने पर उससे जबरदस्ती बर्तन धुलवाए गए.

MBA student came to eat food without being invited at a marriage ceremony in Madhya Pradesh, people forced him to wash utensils !!

मध्यप्रदेश के एक शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन !!
+ pic.twitter.com/XmBGr85aTy

— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) December 1, 2022

भोपाल के एक बगीचे में आयोजित एक शादी में जबलपुर के एमबीए के छात्र ने शादी का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उसे बिन बुलाए मेहमान समझकर लोगों ने पकड़ लिया और मुफ्त का खाना खाकर उससे बर्तन धुलवाए. घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक शादी में बर्तन साफ ​​करता नजर आ रहा है और एक अन्य युवक भी उससे बात कर रहा है

वीडियो बनाते वक्त लोगों ने लिए मजे

वीडियो में वीडियो बनाने वाला सवाल पूछता नजर आ रहा है और बिन बुलाए मेहमान बनकर खाना खाने वाला युवक उन सवालों का जवाब देते हुए प्लेट धोता नजर आ रहा है. वीडियो बनाने वाला उससे उसकी पढ़ाई, काम और कहां रहता है, इसकी भी जानकारी ले रहा है।

वीडियो बनाने वाला शख्स पूछ रहा है ‘थाली धोकर कैसा लगता है’. जबलपुर का एमबीए छात्र जवाब देता है, ‘मुफ्त में खाया है तो कुछ करना होगा।’ वीडियो में बातचीत से पता चलता है कि युवक भोपाल के एक बगीचे में चल रही शादी में खाना खाने गया था, लेकिन उसे घरवालों ने पकड़ लिया. उसकी “सजा” का वीडियो तब से वायरल हो गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version