Premi Premika Ka Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कथित प्रेमी-प्रेमीका (Girlfriend-Boyfriend) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस प्रेमी जोड़े (Love Birds) को देख कर आपके जुवान पर एक ही डॉय्लोक (Dialouge) आएगा, अजब प्रेम की गजब कहानी। क्योंकि ये जोड़ी ही कुछ निराली है, इसमें 18 साल की एक लड़की (Girl) को करीब 62 साल के एक बुजुर्ग से ही प्रेम हो गया. लड़की ने बुजुर्ग से प्रेम की जो वजह बताई उसे सुनकर किसी का भी दिमाग घूम जाएगा. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है।
लड़की ने बताई लव स्टोरी
सामने आए वीडियो (Video) में देख सकते हैं कि बुजुर्ग और लड़की दोनों एक-दूसरे के करीब बैठे हैं. इसमें लड़की से पूछा गया कि उसे बुजुर्ग से ईष्क कैसे हुई? इसपर जवाब यह आया कि- ये (बुजुर्ग) दुपट्टे रंगते थे और मुझे दुपट्टों का बहुत शौक था और दुप्पटे रंगाने के लिए मैं इन्हीं की दुकान पर जाती थी. इसी बीच मुझे इनसे प्यार हो गया.
बुजुर्ग ने भी सुनाई अपनी प्रेम भरी दास्तान
लड़की ने यह भी बताया कि बाद में उसे दुपट्टे गिफ्ट में दिए और धीरे-धीरे दोनों को प्यार (Love) हो गया. इधर पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि उनकी उम्र 62 साल है और अभी तक शादी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अब मेरी जिंदगी में ये आई हैं और इन्हें मेरा घर और जिंदगी गुलजार कर दी है.
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें