- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video: घर वाली-बाहर वाली के चक्कर में पहली पत्नी से बीच...

Viral Video: घर वाली-बाहर वाली के चक्कर में पहली पत्नी से बीच सड़क जमकर पीट गया पति, लोगों ने किया वचाव

Viral Video: एक पति के लिए दो पत्नियां आपस में लड़ पड़ीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नालंदा जिले में दो बार शादी करना युवक प्रेमजीत साव को काफी महंगा साबित हुआ। दो शादी करने पर पति प्रेमजीत साव को उसकी ही पत्नी ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में जमकर पीटा। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। गौरतलब है कि प्रेमजीत साव ने दो बार शादी की है। पहली पत्नी जूली कुमारी हैं जबकि दूसरी पत्नी अनीशा कुमारी हैं।

बीच सड़क बिल्लियों की तरह लड़ी पहली और दूसरी पत्नी

- विज्ञापन -

बिहारशरीफ अपनी दूसरी पत्नी अनीशा कुमारी का गर्भ परीक्षण कराने सदर अस्पताल आया था। इस बीच पहली पत्नी जूली देवी भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंच गई। पहली पत्नी जूली कुमारी का कहना है कि उसने 10 साल पहले प्रेमजीत साव से शादी की थी, जिससे उसके 2 बच्चे भी हैं। वहीं पति प्रेमजीत साव का कहना है कि जूली कुमारी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने दूसरी शादी नवादा निवासी अनीशा कुमारी से कर ली।

- विज्ञापन -
Exit mobile version