- विज्ञापन -
Home Big News ब्यूटी पार्लर और इंस्टा रील्स बना वजह! निक्की मर्डर केस में नया...

ब्यूटी पार्लर और इंस्टा रील्स बना वजह! निक्की मर्डर केस में नया खुलासा

Nikki Murder Case
Nikki Murder Case

Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज हत्या के मामले ने सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह घटना के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। निक्की के पति विपिन भाटी को 14 दिन की जेल और उसकी माँ दयावती को गिरफ्तार कर लिया गया है। निक्की के ससुर सत्यवीर और देवर रोहित भाटी अभी भी फरार हैं। पुलिस की 8 टीमें दोनों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर रही हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

आरोपी पति को पत्नी की मौत पर नहीं है कोई पछतावा

- विज्ञापन -

अपनी पत्नी को ज़िंदा जलाने वाला जल्लाद अस्पताल पहुंच गया है, लेकिन उसके चेहरे पर पछतावे की एक शिकन तक नहीं है, वह अभी भी अपना गुनाह कबूल नहीं कर रहा है। रविवार को आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि निक्की भाटी का इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपना ब्यूटी पार्लर फिर से खोलने की माँग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यह भी कहा कि उसे इस घटना का “कोई पछतावा” नहीं है, जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

आरोपी को 14 दिन की मिली न्यायिक हिरासत

निक्की की बहन की शिकायत पर पुलिस ने 23 अगस्त को पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके सिरसा चौराहे के पास आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। नोएडा कोर्ट ने आरोपी विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। निक्की का बेटा इस पूरे मामले का सबसे अहम गवाह है। वह बार-बार अपने पिता की बर्बरता के बारे में बता रहा है।

महिला आयोग ने पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब निक्की हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिन के भीतर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग भी इस मामले को लेकर गंभीर है। वहीं, निक्की का परिवार अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज प्रदर्शन करने वाला है।

साल 2016 में हुई थी निक्की की शादी 

निक्की ने 2016 में विपिन भाटी से शादी की थी और कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है। कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, गुरुवार शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी।

ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का आरोपी पति का एनकाउंटर, पुलिस से छीन रहा था पिस्टल

- विज्ञापन -
Exit mobile version