spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : 9 महीने का इंतजार खत्म, देर रात हुई KDA VC की नियुक्ति, आचार संहिता लागू होने से पहले संभाला चार्ज!

Kanpur News : 9 महीने के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) को उपाध्यक्ष मिल गया। कल देर शाम शासन ने केडीए वीसी के पद पर मदन सिंह गब्रयाल को नियुक्त किया था। आज सुबह करीब 9 बजे पहुंचकर उन्होंने प्राधिकरण का चार्ज संभाल लिया। चार्ज लेने से पहले केडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

अभी तक डीएम के पास था चार्ज

केडीए वीसी के पद पर कोई नियुक्ति न होने के चलते कानपुर डीएम के पास ही वीसी का चार्ज भी था। डीएम राकेश कुमार सिंह से पहले कानपुर डीएम विशाख जी के पास भी प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज था। नए उपाध्यक्ष ने ज्वाइन करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की और प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में समझा।

आचार संहिता लगने से पहले संभाला चार्ज

मदन सिंह के पहले शुक्रवार रात को नितिन गौर को कानपुर प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया था। लेकिन देर रात अचानक ही ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया। वहीं आचार संहिता प्रभावी होने से पहले मदन सिंह गब्रयाल ने केडीए के वीसी का चार्ज ग्रहण कर लिया।

वीसी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Kanpur Development Authority: 9 months of waiting is over, KDA-VC was appointed late at night, took charge before the implementation of the code of conduct!

चार्ज लेने के बाद वीसी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि केडीए में आने वाले जनमानस की समस्याओं को समयबद्ध एवं त्वरित गति से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। साथ ही शासन व प्राधिकरण की समस्त परियोजनाओं को समयान्तर्गत सम्पन्न कराया जाए।

2002 बैच के PCS अफसर हैं नए वीसी

मदन सिंह गब्रयाल मूल रूप से पिथौरागढ़, उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे 2002 के पीसीएस अफसर हैं। अभी तक वे लखनऊ स्थित यूपी एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में विशेष सचिव पद पर तैनात थे। उनकी पहली पोस्टिंग एटा रही, इसके बाद वे लखनऊ, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, रामपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ में भी विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts