spot_img
Monday, May 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ये धांसू बाइक 7 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, लुक्स देख दिल हार बैठे लोग, जानें कीमत  

Ultraviolette F77: बाजार में नई बाइक आई है Ultraviolette F77.  ये बाइक बेंगलुरु इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ultraviolette पेश की है। कंपनी के पुराने वर्जन का यह नया अपग्रेड मॉडल है। यह हाई पावर बाइक है, इसमें स्पोर्टी लुक मिलता है, जो सड़क पर तेज स्पीड देती है। इसमें दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और रिकॉन आते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये में आती है।

बाइक में तीन मोड़ और हाई पावर बैटरी

Ultraviolette F77  में तीन राइड मोड के साथ 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग हेडलाइट हिल होल्ड, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। इस ई-बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल में 7.1kWh और रिकॉन में 10.3kWh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। F77 Mach 2 के स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 27kW का मोटर लगाया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

बाइक में हैवी सस्पेंशन

बाइक में 9 लेवल में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, ये सिस्टम राइडर का बाइक पर फुल कंट्रोल देता है। बाइक के रिकॉन वर्जन में 30kW का मोटर दिया गया है। बाइक सिंगल चार्ज पर लगभग 323km तक चलती है। ये बाइक दो ट्रकों को खींचने की ताकत रखती है। ये बाइक महज 7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक के आगे यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts