spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

Upcoming Electric SUV:  इंडिया में एसयूवी गाड़ियों की हाई डिमांड है, यही वजह है कि विभिन्न कार निर्मता कंपनियां इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रहीं हैं। ये ही नहीं दिसंबर 2024 तक इंडिया में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। ये बिग साइज एसयूवी तेज स्पीड और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दोनों प्रोवाइड करती हैं। आइए आपको अगले कुछ महीने में आने लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

महिंद्रा XUV 3XO EV

ये धांसू कार नए अलॉय व्हील और C-शेप्ड टेललैंप के साथ आएगी। इस कार में छह एयरबैग और नई पहले चौड़ी और डिजाइनर नई ग्रिल मिलेगी। इसमें डायग्नोस्टिक टूल के साथ फुल वाइड एलईडी लाइट बार दी गई है। ये कार डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी। कार में 35kWh बैटरी पैक दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

मारुति सुजुकी EVX

मारुति सुजुकी की ये कार लगभग 4.3 मीटर लंबी है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और फ्रेमलेस रियर व्यू मिरर दिया गया है। कार में 60 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा। इसके अलावा टाटा कर्व ईवी और हैरियर ईवी भी बाजार में आने वाली हैं।  कर्व ईवी में प्रति चार्ज लगभग 450km से 500km की रेंज मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts