Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में 350cc पावर इंजन वाली बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। आज हम आपको इस खबर में Royal Enfield Classic 350 के बारे में बताएंगे। इस पर बाजार में मिल रही सबसे कम डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की भी पूरी जानकारी देंगे। इस बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
32 kmpl तक की माइलेज
Royal Enfield Classic 350 शुरुआती कीमत 2,27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कुल वजन 195 kg का है। कंपनी का दावा हे कि यह बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज देती है। बाइक बड़ी हेलाइट के साथ आती है। इसमें डिजाइनर टेललाइट दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
11000 रुपये देकर घर ले जाएं बाइक
बाइक में स्प्लिट सीट ऑफर की जाती है, जिससे लॉन्ग रूट पर राइडर का कम्फर्ट लेवल बढ़ जाता है। आप बाइक को 11,362 रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। आपका तीन साल के लिए दस फीसदी ब्याजदर के साथ 7,796 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी पड़ेगी। डाउन पेमेंट के हिसाब से आप प्रतिमाह किस्त और ब्याजदर में बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद