spot_img
Tuesday, April 30, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mehndi Designs For Feet: पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये मेहंदी के डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश एंड ट्रेंडी लुक

Mehndi Designs For Feet: किसी भी शादी या फंक्शन में महिलाएं मेहंदी लगाना बहुत पसंद करती हैं। क्योंकि इस मौके पर हाथों की खूबसूरती अच्छी भी लगती है लेकिन हाथों के साथ-साथ पैरों में भी मेहंदी लगा कर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पैरों में मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में मेहंदी जरूर लगाई जाती है। खासकर दुल्हन अपने हाथों से लेकर पैरों तक अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी Mehndi Designs For Feet लगाती है। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आपको अपनी शादी में पैरों पर किस तरह की मेहंदी डिजाइन लगानी चाहिए, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको पैरों के लिए ऐसे ही पांच ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन बताने जा रहे हैं. जो बहुत ही आकर्षक हैं। जान पड़ता है

पैरों में लगानी है मेहंदी तो ये डिजाइंस करें ट्राई

Mehndi Design For Bride:

हाफ जालीदार डिजाइन

अगर आप अपने पैरों में ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं और इसे सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं तो आप हाफ फुट पर भी नेट मेहंदी डिजाइन करवा सकती हैं। बीच में, आप मंडला कला या छोटे फूलों के डिजाइन बना सकते हैं।

Mehndi Design For Bride:

पत्ती डिजाइन

पैरों पर बारीक पत्तों वाली डिजाइन बहुत खूबसूरत लगती है। ऐसे में आप अपने पैरों में इस तरह से क्रिस क्रॉस डिजाइन बना सकते हैं और उसके चारों तरफ छोटे-छोटे पत्तों की डिजाइन बनाकर ऊपर या नीचे गोल टिक्की डिजाइन बना सकते हैं या अगर आपके पैर चौड़े हैं तो मोरपंखी बना सकते हैं। डिजाइन या सीमा। भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-भाई की शादी में खरीदें ये न्यू लुक सिल्वर फैंसी पायल, एक क्लिक में देखें ढेरों डिजाइंस

 

 

Mehndi Design For Bride:

फूल डिजाइन

अगर आप क्रिस क्रॉस मेहंदी लगा रही हैं तो इसके बीच में छोटे-छोटे फूल बनाकर आप फ्लोरल मेश मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। यह देखने में बहुत खूबसूरत लगती है और जब आप इसके साथ हैवी पायल पहनेंगी तो आपके पैर और भी खूबसूरत लगेंगे।

Mehndi Design For Bride:

अरबी मेहंदी

अरबी मेहंदी डिजाइन हमेशा चलन में रहता है, यह आसान है। ऐसे में आप इस तरह की अरेबियन मेहंदी डिजाइन को अपने पैरों पर क्रिस क्रॉस से लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts