spot_img
Thursday, May 16, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Instagram पर खूबसूरत लड़की देख फिदा हुआ नौजवान, मिलने पर निकली अधेड़, फिर सरेराह पटक-पटक कर पीटा!

इंस्टाग्राम (Instagram) में एक युवा की दोगुनी उम्र की महिला के बीच दोस्ती हुई। पांच से छह माह में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जब बात इससे भी आगे बढ़ी तो युवक महिला के घर पहुंचा। अपने से दोगुनी उम्र की महिला (Kanpur News) को देख उसके होश उड़ गए। दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद युवक ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया।

जब बात और बिगड़ तो उसने महिला का सिर फर्श पर पटककर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस (Kanpur Police) ने घायल महिला की बेटी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपित को तलाश कर गिरफ्तार भी कर लिया।

घर पर घायल अवस्था में बेहोश मिली महिला

सचेंडी कस्बा निवासी 45 वर्षीय महिला घर पर घायल पड़ी मिली थी। परिवार में पति के अलावा एक बेटी व एक बेटा है। बेटी हास्टल में रहती है और बेटा परिवार के साथ। दोपहर को जब बेटा घर लौटा तो घंटी बजाने पर भी घर का दरवाजा न खुलने पर उसने किनारे से हाथ डालकर कुंडी खोली और अंदर गया। अंदर उसकी मां घायल अवस्था में बेहोश पड़ी थीं। उनके सिर से खून बह रहा था। स्वजन ने पहले स्थानीय अस्पताल फिर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर थी।

पूरी तरह से ब्लाइंड था केस

A young man fell in love after seeing a beautiful girl on Instagram, when he met her she turned out to be middle-aged, then he beat her wholeheartedly!

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पूरी तरह से ब्लाइंड केस था। सीसी फुटेज देखने पर एक 20-22 साल का युवा घर से आते-जाते दिखाई दिया। पुलिस (Kanpur Police) ने उक्त युवक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी के मुताबिक आरोपित दीपेंद्र निवासी सचेंडी निवासी भैरमपुर ने बताया कि महिला ने अपनी उम्र छिपाते हुए Instagram पर उससे दोस्ती की। दोनों में फोन पर बात होने लगी थी।

घर जाने पर पता चली महिला की सच्चाई

लड़का महिला के कहने पर वह उनके घर गया था, जहां उसे सच्चाई पता चली। सच जानने के बाद उसने विरोध किया, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान उसने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और गुस्से में उसका सिर फर्श से टकरा गया, जिससे उसका सिर फट गया। खून देखकर वह भाग गया। डीसीपी ने बताया कि महिला के बयानों के बाद ही असली कहानी सामने आएगी। दीपेंद्र ने जो बयान दिया है, वह दोनों की मोबाइल सीडीआर व इंस्टाग्राम (Instagram Lovers) पर दोस्ती को सिद्ध कर रहा है।

पुलिस पकड़ न सके इसलिए ले गया मोबाइल

दीपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह महिला का मोबाइल चुराकर ले गया था। उसे शक था पुलिस मोबाइल से उस तक पहुंच सकती है। मोबाइल तोड़कर उसने फेंक दिया था जिसे पुलिस ने बिनौर रेलवे क्रासिंग के पास से बरामद कर लिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts